नई दिल्ली. Delhi Schools Closed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर तक सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने रविवार को इसकी घोषणा की, उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रेड 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है.

आतिशी ने कहा​ दिल्ली में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है. खासकर यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर 2023 तक बंद करने का निर्णय लिया है.

बता दें कि शनिवार को दिल्ली के आरके पुरम में एक्यूआई 489, द्वारका सेक्टर आठ में 486, ओखला फेज टू में 484, पटपड़गंज में 464, आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 480, बवाना में 479, मुंडका में 474, नजफगढ़ में 472 दर्ज किया गया. दिल्ली के अन्य इलाकों में भी एक्यूआई का स्तर कमोवेश यही है.

दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल: BS-3 और BS-4 वाहन चलाने वाले 122 लोगों पर लगा 20 हजार का जुर्माना

दिल्ली के हर इलाके में प्रदूषण का खतरा

गौरतलब है कि वायु प्रदुषण दिल्ली की मुख्य समस्याओं में से एक है. बीते 3 दिनों से दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली के इंडिया गेट इलाके में भी प्रदूषण की स्थिति क्रिटिकल है. दिल्ली के कुतुब मीनार इलाके में ड्रोण की मदद से ली गई तस्वीर में भी बताया गया है कि धुंध की मोदी परत दक्षिण दिल्ली इलाके में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक यह स्थिति आगामी कुछ दिनों तक बने रहने की संभावना है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus