Delhi Seelampur murder case: दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल(Kunal) की हत्या के मामले में अब तक 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें प्रमुख नाम लेडी डॉन के नाम से जानी जाने वाली जिकरा(Zikra) का है. इस हत्याकांड में 2 नाबालिग लड़कों का भी उल्लेख किया गया है. आज जिकरा ने मीडिया के सामने अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए कहा कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. जिकरा ने कहा कि उसने कुणाल की हत्या नहीं की है.

आज सीलमपुर हत्याकांड की मुख्य आरोपी लेडी डॉन जिकरा को पुलिस की सुरक्षा में ले जाया जा रहा था. इस बीच, मीडिया के पत्रकारों ने उसे घेर लिया और एक ने सवाल किया कि उसने कुणाल को क्यों मारा. मुंह को कपड़े से ढककर जिकरा ने स्पष्ट किया कि उसने कुणाल की हत्या नहीं की और उसे बेवजह फंसाया जा रहा है. इतना कहने के बाद महिला कॉन्सटेबल ने उसे गाड़ी के अंदर बिठा दिया, जबकि वह लगातार यही कहती रही कि उसने कुणाल की हत्या नहीं की है और उसे गलत तरीके से आरोपित किया जा रहा है.

AAP नहीं लड़ेगी दिल्ली मेयर चुनाव, आतिशी बोली- तोड़फोड़ की राजनीति BJP को मुबारक, चलाएं ट्रिपल इंजन सरकार

सीलमपुर हत्या मामले में पुलिस ने ‘लेडी डॉन’ के नाम से जानी जाने वाली जिकरा से लगातार पूछताछ की है. इस पूछताछ के दौरान जिकरा ने कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, जिसमें कुणाल की हत्या के कारण का खुलासा भी शामिल है. उसने बताया कि उसके मौसी के बेटे साहिल और दिलशाद ने कुणाल पर चाकू से हमला किया. जिकरा ने यह भी बताया कि जब कुणाल की हत्या हुई, तब वह घटनास्थल के निकट ही उपस्थित थी.

पुरानी दुश्मनी थी

जिकरा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिछले साल नवंबर में उसके मौसी के बेटे साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें लाला और शंभु नामक दो लड़के शामिल थे, जो कुणाल के मित्र हैं. इस हमले में कुणाल भी शामिल था, लेकिन उसकी नाबालिग अवस्था के कारण उसका नाम एफआईआर में नहीं आया. साहिल पर हुए हमले का प्रतिशोध लेने के उद्देश्य से कुणाल की हत्या की गई है. जिकरा और साहिल का मानना है कि यह हमला कुणाल ने ही करवाया था, और इसी कारण उसकी हत्या की गई. फिलहाल, साहिल और दिलशाद की खोज जारी है.

झारखंड में 8 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक करोड़ इनामी विवेक दस्ते को भी मार गिराया

दिल्ली पुलिस ने उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में 17 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या के मामले में दो किशोरों समेत आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को शनिवार को पकड़ा गया. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से छह की पहचान साहिल (18), सोहैब (35), नफीस (32), अनीश (19), जाहिदा (42) और विकास (29) के रूप में हुई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, 18 अप्रैल को जिकरा (19), जो जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर का कार्य करती थी, की चर्चा हुई. कुणाल, जो न्यू सीलमपुर का निवासी था, को 17 अप्रैल की शाम को जे-ब्लॉक, झुग्गी सीलमपुर में चाकू मारकर हत्या कर दिया गया. उसके परिवार के सदस्य उसे जेपीसी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुणाल की मां का हाल अत्यंत दुखद है, और उसने अपने बेटे के हत्यारों के लिए भी उसी तरह की मौत की प्रार्थना की है. मां की मांग है कि उन आरोपियों को भी वैसी ही पीड़ा दी जाए जैसी उनके बेटे को दी गई.