दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों (NCR) में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने आज, 11 जनवरी (रविवार) के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। बर्फीली हवाओं और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। दिल्ली एनसीआर में ठंड ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. क्योंकि 10-11 जनवरी की रात न्यूनतम तापमान गिरकर 3°C तक पहुंच चुका है. इस कड़ाके की सर्दी, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 11 और 12 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 11 जनवरी को दर्ज किया गया यह तापमान इस सीजन का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है.

दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा समेत पूरे एनसीआर में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कई जगहों पर जीरो के करीब पहुंच गई, जिसका सीधा असर यातायात पर पड़ा है। दिल्ली-मेरठ और यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं। हवाई अड्डों पर दर्जनों उड़ानें लेट हुई हैं और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं।

दिल्ली एनसीआर में शनिवार और रविवार की रात से ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. शाम होते ही कई इलाकों में कोहरा छा गया और सुबह के समय घना कोहरा बना रहा. शीतलहर की दस्तक के साथ तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. बीते चार दिनों में न्यूनतम तापमान करीब चार डिग्री तक लुढ़क चुका है. मौसम विभाग ने इसे ‘बेहद ठंडा दिन’ की श्रेणी में रखा है. रविवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक पहुंच गई थी, जो कुछ घंटों बाद 100 मीटर तक सुधरी. जिससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज का दिन पूरे एनसीआर के लिए बेहद ठंडा रहने वाला है और सतर्कता जरूरी है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 11 और 12 जनवरी को दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा और ये दोनों दिन लोगों के लिए काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं. हालांकि राहत की खबर यह है कि 13 जनवरी से तापमान में धीरे-धीरे 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. 16 जनवरी तक अधिकतम तापमान 20°C और न्यूनतम तापमान 8°C तक पहुंचने का अनुमान है.

मौसम विभाग और एक्यूवेदर के ताजा अपडेट के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। बारिश की संभावना (Probability of Precipitation) 0% है। आसमान में कोहरा और धुंध छाई रहेगी, लेकिन मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। आने वाले 1-2 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं, केवल शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m