दिल्ली के आदर्श नगर थाने के निकट एक पुलिसकर्मी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया है. एक अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के सब-इंस्पेक्टर प्रेमपाल दिवाकर के पेट में चाकू घोंप दिया गया. घायल अधिकारी को तुरंत शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि दिवाकर वजीराबाद में उत्तर पूर्व क्षेत्र के पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) में कार्यरत हैं और आजादपुर के मंदिर वाली गली में निवास करते हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. हमलावरों की पहचान के लिए क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.
एक अन्य घटना में, पश्चिम विहार ईस्ट में शुक्रवार सुबह बदमाशों ने एक एसयूवी में सवार प्रॉपर्टी डीलर पर गोलियों से हमला कर दिया. इस हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद को कारण बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, 49 वर्षीय राजकुमार दराल पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और उनका मूल निवास टिकरी गांव है. वर्तमान में, वह अपने परिवार के साथ पश्चिम विहार ईस्ट की एसबीआई कॉलोनी में रह रहे थे.
राजकुमार शुक्रवार को अपनी एसयूवी में पंजाबी बाग स्थित जिम के लिए निकले थे. जैसे ही वह आगे बढ़े, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी एसयूवी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर उनके छोटे भाई विजय मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर क्राइम और एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किए गए हैं. पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर हमलावरों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक