Delhi-Srinagar Indigo Flight Video: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विमान 30,000 फीट की ऊंचाई पर हिचकोले खाने लगी। श्रीनगर के करीब पहुंचते ही फ्लाइट को भारी ओलावृष्टि और टर्ब्युलेंस में फंस गई। इसके बाद विमान के आगे का हिस्सा- ‘नोज कोन’ बुरी तरह से डैमेज हो गया। इसके बाद फ्लाइट जोर-जोर से हिलने लगी। डर के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी चीखने और बिलकने लगे। इस घटना वीडियो विमान में बैठे एक यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया। इसमें ओले विमान से टकराते नजर आ रहे हैं और पूरा विमान बुरी तरह हिलता दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है।
दरअसल बुधवार को दिल्ली से 220 से अधिक लोगों को लेकर इंडिगो की फ्लाइट ने श्रीनगर के लिए उड़ान भरी। विमान 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान ङर रही थी कि उसी समय ओलावृष्टि और टर्ब्युलेंस में फंस गई। जैसे ही मौसम और हालात बिगड़े, पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपात स्थिति की जानकारी दी।
ओलावृष्टि और टर्ब्युलेंस में फंसने के कारण फ्लाइट जोर-जोर से हिलने लगी। वहीं ओलावृष्टि के कारण फ्लाइट के नोजल पर एक बड़ा हिस्सा डैमेज हो गया। पायलट ने श्रीनगर में विमान यातायात नियंत्रण को ‘आपात स्थिति’ की सूचना दी और फिर उसे सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतारा गया। सोशल मीडिया पर प्रतिकूल स्थिति के क्षणों के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें घबराए हुए यात्रियों को विमान के हिलने के दौरान प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है। लैंडिंग के बाद सभी 227 यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित बाहर निकाले गए। हालांकि विमान को हुए नुकसान को देखते हुए एयरलाइन ने उसे ‘Aircraft on Ground’ (AOG) घोषित कर दिया है, यानी जब तक इसकी मरम्मत नहीं हो जाती, यह उड़ान नहीं भरेगा।
वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, विमान में बैठे एक यात्री ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें ओले विमान से टकराते नजर आ रहे हैं और पूरा विमान बुरी तरह हिलता दिख रहा है। वीडियो में यात्रियों की घबराहट, चीखें और डर का माहौल साफ झलकता है।
इंडिगो ने कहा- सभी यात्री सुरक्षित
इस घटना पर इंडिगो ने प्रेस बयान जारी किया, जिसमें लिखा, “दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया है। विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी। आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना किया जाएगा।
दिल्ली-NCR में भी बिगड़ा मौसम, कई फ्लाइट्स प्रभावित
बता दें कि बुधवार देर शाम दिल्ली-NCR में भी तेज़ बारिश और ओलावृष्टि के कारण मौसम ने अचानक करवट ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार ये बदलाव हरियाणा और उसके आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण हुआ, जो पंजाब से लेकर बांग्लादेश तक एक ईस्ट-वेस्ट ट्रफ में एक्टिव है। इस मौसम बदलाव के चलते दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कई डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को या तो रद्द करना पड़ा या उनका रूट डायवर्ट करना पड़ा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक