Delhi Protest: कनाडा (Canada) में खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों द्वारा मंदिर पर हमले के विरोध में रविवार को हिंदू और सिख एक्टिविस्ट्स (Hindu-Sikh activist) ने नई दिल्ली में कनाडा हाई कमीशन (Canada high commission) के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड पर चढ़कर कनाडा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विभिन्न हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए, चाणक्यपुरी के डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में कनाडा के उच्चायोग के सामने सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Fake IRS Officer… टारगेट पर सिर्फ जॉब करने वाली लड़कियां, मोबाइल में कई महिलाओं की अश्लील तस्वीरें मिलीं

बता दें कि 4 नवंबर को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर उस वक्त हमला किया गया था, जब वहां एक कांसुलर कैम्प चल रहा था। इस घटना की व्यापक निंदा हुई थी। पीएम मोदी ने भी कनाडा में हिंदू मंदिर के बाहर भक्तों पर जानबूझकर किए गए इस हमले और भारतीय राजनयिकों को डराने-धमकाने के कायरतापूर्ण प्रयासों की आलोचना की थी।

दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री हरशरण सिंह बल्ली BJP में शामिल- Harsharan Singh Balli

हमले के विरोध में विवार को हिंदू और सिख एक्टिविस्ट्स (हिंदू सिख ग्लोबल फोरम ) ने जोरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने एहतियात बरतते हुए कनाडाई हाईकमीशन के सामने कई परतों में बैरिकेडिंग कर रखी थी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया था।

शादी कार्ड पर पहुंचा ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा… BJP कार्यकर्ता ने भाई की शादी के कार्ड पर सीएम योगी का छपवाया नारा- Bantoge To Katoge Slogan On Wedding Card

हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के कई कार्यकर्ता, जो उच्चायोग की ओर मार्च कर रहे थे, उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ने का प्रयास किया और उन्हें गिरा दिया। उन्होंने ‘हिंदू और सिख एकजुट हैं’ और ‘भारतीय कनाडा में मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे के नारे लगाए।

BJP Sankalp Patra: महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, 25 लाख नई नौकरियां, किसानों से कर्ज माफी का वादा…, महाराष्ट्र बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ अमित शाह ने जारी किया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H