राजधानी में छात्रों की सुविधा के लिए ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा 28 अगस्त से दोबारा शुरू हो रही है। लॉन्चिंग समारोह दिल्ली विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और परिवहन मंत्री पंकज सिंह मौजूद रहेंगे। यह पहल छात्रों को सुरक्षित, सुलभ और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा उपलब्ध कराने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

अमेरिका में आतंकी हमलाः मिनियापोलिस स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग कर 3 बच्चों की हत्या, 17 घायलों में 7 की हालत गंभीर, ट्रंप ने अमेरिकी फ्लैग झुकाने के दिए आदेश

2020 कोविड महामारी के दौरान हुआ बंद

‘यू-स्पेशल’ बस सेवा 2020 में कोविड महामारी और बसों की कमी के कारण बंद कर दी गई थी। अब इसे आधुनिक स्वरूप में फिर से शुरू किया जा रहा है। पहले चरण में लगभग 20 एसी इलेक्ट्रिक बसें सुबह और शाम के समय क्लास शेड्यूल के अनुसार चलेंगी। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में छात्रों की जरूरतों के अनुसार समय और रूट में बदलाव की संभावना भी रहेगी।

दिल्ली सरकार की नई योजनाएं भी तैयार

दिल्ली सरकार ने आने वाले समय में इंटरस्टेट बस सेवा शुरू करने की भी योजना बनाई है। पहले चरण में DTC 3-4 इलेक्ट्रिक बसें पास के इलाकों में ट्रायल के लिए भेजेगा। इसके बाद BS-6 मानकों वाली बसें वेट लीज मॉडल के तहत संचालित होंगी। योजना के तहत उत्तर प्रदेश के बागपत तक पहली इंटरस्टेट सेवा शुरू की जाएगी।

अमेरिका में आतंकी हमलाः मिनियापोलिस स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग कर 3 बच्चों की हत्या, 17 घायलों में 7 की हालत गंभीर, ट्रंप ने अमेरिकी फ्लैग झुकाने के दिए आदेश

लंबी दूरी के लिए 17 गंतव्य तय

दिल्ली सरकार ने इंटरस्टेट सेवा के लिए 17 गंतव्य तय किए हैं, जिनमें ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, अमृतसर, चंडीगढ़, जम्मू, अयोध्या और लखनऊ शामिल हैं। लंबी दूरी की इन बसों में एसी सुविधा, लगेज स्पेस और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा। साथ ही, किराया बाजार दरों से कम रखा जाएगा, ताकि छात्रों और आम जनता दोनों के लिए यात्रा सस्ती और भरोसेमंद हो। DTC का कहना है कि यह कदम राजधानी में यात्रा को आसान, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

आधुनिक सुविधाओं के साथ दोबारा शुरू

इस सेवा की शुरुआत 1971 में मलकागंज डिपो से हुई थी, जब पहली बार बसें चलाई गईं और टिकट की कीमत केवल 50 पैसे थी। 90 के दशक में यह सेवा अत्यंत लोकप्रिय रही, जब करीब 400 बसें रोजाना लगभग 1.90 लाख छात्रों को उनके गंतव्य तक पहुँचाती थीं। हालांकि, वर्ष 2020 में कोविड महामारी और बसों की कमी के कारण इस सेवा को बंद करना पड़ा। अब इसे आधुनिक स्वरूप में दोबारा शुरू किया जा रहा है, जिसमें छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

आधुनिक सुविधाओं के साथ वापसी

अब दिल्ली सरकार और DTC इसे आधुनिक सुविधाओं के साथ दोबारा शुरू कर रहे हैं। पहले चरण में कुल 70 नई बसें चलेंगी:

20 एयर कंडीशनर इलेक्ट्रिक बसें

30 डीजल चालित 12 मीटर लंबी बसें

20 डीजल चालित 9 मीटर लंबी छोटी बसें

ये बसें कुल 25 नए रूटों पर संचालित होंगी और सुबह व शाम क्लास टाइमिंग को ध्यान में रखकर इनका टाइम टेबल तैयार किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक