Puneet Khurana Suicide Case: दिल्ली (Delhi) के पुनीत खुराना सुसाइड केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पुनीत खुराना और मनिका पाहवा के बीच बहस का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage of argument between Puneet Khurana and Manika Pahwa) सामने आया है। इस क्लिप में दोनों एक रूम में बातचीत कर रहे होते हैं, जिसमें मृतक की पत्नी मनिका पाहवा उन पर जोर-जोर से चिल्ला रही होती है। साथ ही मनिका पाहवा कई बार पुनीत को गालियां भी देती हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि Lalluram.Com वायरल वीडियो और उसकी ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

US Terror Attack Video: अमेरिका आतंकी हमले का आया वीडियो, नरसंहार करते दिखा हमलावर, आरोपी US आर्मी का ही पूर्व सैनिक निकला, ISIS से था प्रेरित, यूएस के न्यू ऑर्लियंस में हमले की पढ़े इनसाइड स्टोरी

बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पुनीत सुसाइड केस की जांच कर रही है। मनिका से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। वहीं जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच रिश्ते शादी के डेढ़ साल बाद ही बिगड़ गए थे।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

इससे पहले पति-पत्नी के बीच अंतिम बातचीत का ऑडियो सामने आया है, जिसमें पुनीत द्वारा कहा गया कि ‘ मेरा किसी से चक्कर नहीं है। एक ओर मनिका ये भी कहती दिख रहीं हैं कि ‘मैं पीछे हट रही हूं, तुम्हारी सच्चाई जानकर, तुम इसके लायक नहीं हो। इससे प्रतीत होता है कि पुनीत और मनिका के रिश्ते खराब होने में कोई तीसरा भी था। हालांकि, दिल्ली पुलिस इस पर भी जांच कर रही है।

Dead Old Man Comes Alive: कोल्हापुर में हुआ चमत्कार! शव को घर लाते समय एंबुलेंस गड्ढे से टकराई और जिंदा हो गया बुजुर्ग, चलता हुआ पहुंचा घर

जानकारी में ये भी सामने आया है कि जिस मकान में पुनीत रहे थे वो मनिका के नाम था। उसी मकान में पुनीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मकान को लेकर पुनीत के परिजन कुछ नहीं कह रहे हैं। वहीं, पुनीत के परिजनों का आरोप है कि सुसाइड से पहले पुनीत ने करीब 59 मिनट का वीडियो बनाया था, जो उसके मोबाइल में है। पुलिस ने वो मोबाइल सीज कर दिया है. वीडियो उन्हें नहीं दी गई है।

Bangladeshi Womens: ठाणे में तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, होटल में करती थीं ये काम

आत्महत्या से पहले 59 मिनट का वीडियो बनाया था

बता दें कि दिल्ली के मॉडल टाउन थाने के कल्याण विहार इलाके में 31 दिसंबर की रात पुनीत खुराना ने सुसाइड की थी। वह वुडबॉक्स कैफे के को-ओनर थे। इस बेकरी कारोबार में उनकी पत्नी मनिका भी पार्टनर हैं। दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा था। सुसाइड से पहले 39 वर्षीय पुनीत खुराना (Puneet Khurana) ने 59 मिनट का वीडियो भी बनाया था। वीडियो में पुनीत खुराना ने पत्नी मनिका जगदीश पाहवा (Manika Jagdish Pahwa) पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

8 साल पहले हुई थी शादी, कोई बच्चा भी नहीं

पुनीत खुराना की 8 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पुनीत को 2 साल पहले उसकी पत्नी छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी। इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर लिया। दोनों के बीच हुई बातचीत का 2 मिनट का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर पुनीत तनाव में चल रहा था।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m