Delhi Suicide: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suicide Case) की तरह ही राजधानी दिल्ली में भी आत्महत्या का मामला सामने आया है। दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में भी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर रेस्टोरेंट कारोबारी ने आत्महत्या कर (restaurant businessman committed suicide) ली। सुसाइड से पहले 39 वर्षीय पुनीत खुराना (Puneet Khurana) ने 54 मिनट का वीडियो भी बनाया था। वीडियो में पुनीत खुराना ने पत्नी मनिका जगदीश पाहवा (Manika Jagdish Pahwa) पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए है। वहीं मृतक के परिवार ने उनकी पत्नी मनिका जगदीश पाहवा और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस ने वीडियो को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

हॉर्न बजाने पर ‘जल उठा जलगांव’…, नए साल के पहले दिन ही जमकर बवाल, दो गुटों के बीच पथराव, मंत्री के परिवार को ले जा रही थी गाड़ी- Jalgaon Clash

पुलिस के मुताबिक मृतक का पत्नी से तलाक का केस चल रहा था। आत्महत्या से पहले मृतक ने आखिरी बार फोन पर अपनी पत्नी से बात की थी। इस दौरान उनके बीच कारोबार को लेकर बात हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के मोबाइल को जब्त किया गया है। पूछताछ के लिए पुलिस ने मृतक की पत्नी को बुलाया है।

Drink And Drive Cases: नए साल के जश्न में ‘जाम छलकाना’ पड़ा महंगा, ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में पुलिस ने इतने लोगों का काटा चालान, उतर गया पूरा नशा

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुनीत का उनकी पत्नी के साथ तलाक का मुकदमा चल रहा था। कपल की कोई संतान नहीं थी और इनके बीच दिन-प्रतिदिन विवाद बढ़ता ही जा रहा था। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया। दोनों के बीच साझेदारी को लेकर विवाद भी चल रहा था, फिर अचानक युवक ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि सुसाइड से पहले पुनीत ने अपनी पत्नी से बात की थी। इन दोनों के बीच हुई बातचीत की 20 मिनट की ऑडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस ऑडियो में पुनीत ने अपनी पत्नी को सुबह यू ट्यूब पर असलियत दिखाने की धमकी दी थी।

Ferrari Viral Video: 5 करोड़ की फरारी को खींचने आई बैलगाड़ी, मुंबई बीच पर दिखा ये अजब-गजब नजारा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सुसाइड से पहले रेकॉर्ड किया वीडियो

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम पुनीत खुराना है। परिवार का कहना है कि वह अपनी पत्नी मनिका जगदीश पाहवा से परेशान था। पुनीत और मनिका का डायवोर्स केस चल रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों सहमति से इस रिश्ते से अलग हो रहे थे। लेकिन अचानक पुनीत ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच पुलिस कर रही है। परिवारवालों का कहना है कि पुलिस ने पुनीत द्वारा रेकॉर्ड किया वीडियो भी जब्त कर लिया है।

Generation Beta 2025: नया साल साथ लाया नया युग, आज से पैदा हुए बच्चे होंगे ‘जेनरेशन बीटा’ के… जानिए इन्हें क्यों कहा जा रहा ‘AI जेनरेशन’

पत्नी भी थी कारोबार में पार्टनर

पुनीत खुराना ने दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार स्थित अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड की थी। परिवार के मुताबिक, पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी। पुलिस के मुताबिक फोन पर बिजनेस को लेकर बात हुई थी। पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का बिजनेस था दोनों उसमे पार्टनर थे। पुनीत के परिवार के आरोप है कि पत्नी ने कहा था कि हमारा तलाक का केस चल रहा है। इसका मतलब ये थोड़ी है कि तुम मुझे व्यापार से अलग कर दोगे। परिवार के मुताबिक, कॉल की रिकार्डिंग पत्नी ने करके किसी रिश्तेदार को भेजी थी।

BJP ने ममता को दी वार्निंग: संदेशखाली में शुभेंदु ने कहा- ‘भाजपा की सरकार आई तो जेल जाएंगी CM बनर्जी’

8 साल पहले हुई थी शादी, कोई बच्चा भी नहीं

पुनीत खुराना की 8 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पुनीत को 2 साल पहले उसकी पत्नी छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी। इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर लिया। दोनों के बीच हुई बातचीत का 2 मिनट का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर पुनीत तनाव में चल रहा था।

SUCHIR BALAJI: AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की अमेरिका में मौत पर मां ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ये सुसाइड नहीं मर्डर, FBI करे जांच

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m