Puneet Khurana Suicide Case: दिल्ली (Delhi) के पुनीत खुराना सुसाइड केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मृतक पुनीत खुराना और उनकी पत्नी मनिका पाहवा (Manika Pahwa) के बीच आत्महत्या के पहले हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। इसमें पुनीत ने कहा है कि ‘इन बातों का अब कोई मतबल नहीं है, मेरा किसी से चक्कर नहीं है। अब बता दो क्या चाहिए। यानी पुनीत और मनिका के बीच रिश्ते खराब होने में किसी तीसरे का दखल था?

Nandi Suicide Video: छत से कूदकर ‘नंदी’ ने किया सुसाइड? सामने आया खौफनाक वीडियो, लोग बोले- कयामत आने वाली है

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पुनीत सुसाइड केस की जांच कर रही है। मनिका से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। वहीं जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच रिश्ते शादी के डेढ़ साल बाद ही बिगड़ गए थे। पुनीत और मनिका के बीच हुई बातचीत में पुनीत द्वारा कहा गया कि ‘ मेरा किसी से चक्कर नहीं है। एक ओर मनिका ये भी कहती दिख रहीं हैं कि ‘मैं पीछे हट रही हूं, तुम्हारी सच्चाई जानकर, तुम इसके लायक नहीं हो। इससे प्रतीत होता है कि पुनीत और मनिका के रिश्ते खराब होने में कोई तीसरा भी था। हालांकि, दिल्ली पुलिस इस पर भी जांच कर रही है।

Diljit Dosanjh Meets PM Modi: दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से कि मुलाकात, प्रधानमंत्री ने कहा- हिन्दुस्तान के गांव का लड़का नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है, Watch Video

जानकारी में ये भी सामने आया है कि जिस मकान में पुनीत रहे थे वो मनिका के नाम था। उसी मकान में पुनीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मकान को लेकर पुनीत के परिजन कुछ नहीं कह रहे हैं। वहीं, पुनीत के परिजनों का आरोप है कि सुसाइड से पहले पुनीत ने करीब 59 मिनट का वीडियो बनाया था, जो उसके मोबाइल में है। पुलिस ने वो मोबाइल सीज कर दिया है. वीडियो उन्हें नहीं दी गई है।

US Terror Attack Video: अमेरिका आतंकी हमले का आया वीडियो, नरसंहार करते दिखा हमलावर, आरोपी US आर्मी का ही पूर्व सैनिक निकला, ISIS से था प्रेरित, यूएस के न्यू ऑर्लियंस में हमले की पढ़े इनसाइड स्टोरी

आत्महत्या से पहले 59 मिनट का वीडियो बनाया था

बता दें कि दिल्ली के मॉडल टाउन थाने के कल्याण विहार इलाके में 31 दिसंबर की रात पुनीत खुराना ने सुसाइड की थी। वह वुडबॉक्स कैफे के को-ओनर थे। इस बेकरी कारोबार में उनकी पत्नी मनिका भी पार्टनर हैं। दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा था। सुसाइड से पहले 39 वर्षीय पुनीत खुराना (Puneet Khurana) ने 59 मिनट का वीडियो भी बनाया था। वीडियो में पुनीत खुराना ने पत्नी मनिका जगदीश पाहवा (Manika Jagdish Pahwa) पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे।

‘मैं तो बदला चुका रहा हूं…’ डिप्टी सीएम बनने पर एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, CM नहीं बनाए जाने पर दिया बड़ा बयान

8 साल पहले हुई थी शादी, कोई बच्चा भी नहीं

पुनीत खुराना की 8 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पुनीत को 2 साल पहले उसकी पत्नी छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी। इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर लिया। दोनों के बीच हुई बातचीत का 2 मिनट का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर पुनीत तनाव में चल रहा था।

बाइक समेत कुएं में कूदा युवक, बचाने पहुंचे 4 लोगों ने भी गंवाई जान, ये है पूरा मामला

प्रस्तुत है दोनों के बीच बातचीत के प्रमुख अंशः-

पत्नी: रात को तीन बजे कॉल कर रहे हो… नींद नही आ रही… आप तो मुझे और मेरे परिवार को डिसग्रेस कर रहे थे.

पुनीत: क्या चाहिए वो बताओ… बाकि जो मर्जी करो.

पत्नी: अभी तो धमकी दोगे कि सुसाइड कर लूंगा.. घर छोड़कर चला जाऊंगा.

पुनीत: ये सब बातों का कोई मतलब नहीं है अभी… ये बताओ अब क्या चाहिए. मेरा किसी के साथ कोई अफेयर नहीं है.

पत्नी: मुझे इन चीजों से कोई मतलब नहीं है. आप मुझे कुछ owe नहीं करते हैं. हमने तलाक के लिए अपील किया है लेकिन हम बिजनेस पार्टनर हैं और बिजनेस अलग है.

पत्नी: तुम्हारी आदत ही झूठ बोलने की है. तुम क्या चाहते हो? भिखारी तुझसे मैंने क्या मांगा?

पुनीत: ऐसे गालियां क्यों दे रही हो?

पत्नी: तुझसे ही सीखी है ऐसी भाषा… सामने आएगा तो चांटा मारूंगी.. तुझे देखना ही नहीं है मुझे… लेकिन तुझे मारकर मुझे अपने हाथ गंदा नहीं करने थे.

पुनीत: मैंने कॉल किया है ताकि तुम मेरे अकाउंट्स को हैक नहीं करो.

पत्नी: तुम दूसरी लड़कियों से मिलते थे. क्यों मिलते थे.

Puneet Khurana Suicide: ‘तुझे मारकर हाथ गंदे नहीं करने…’, दिल्ली सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, पुनीत खुराना ने पत्नी से रात 3 बजे बात की और कर ली खुदकुशी, दोनों के बीच बातचीत का आया ऑडियो

Delhi Suicide: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसी आत्महत्या, रेस्टोरेंट कारोबारी ने 54 मिनट का वीडियो जारी कर लगाई फांसी, पत्नी पर लगाए सनसनीखेज आरोप, चल रहा था तलाक का केस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m