रायपुर/दिल्ली। तब्लीगी जमात शामिल होने वाले विदेशी जमातियों को लेकर जाँच में एक अहम खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 197 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट गायब मिले हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी जाँच के दौरान यह अहम जानकारी निकल कर सामने आई है. अब पुलिस इस मामले में अलग मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में.

दरअसल निजामुद्दीन मरकज में ठहरे जमातियों को लेकर जब जाँच-पड़ताल शुरू हुई तो पता चला था था इसमें बड़ी संख्या में देश के बाहर के लोग भी शामिल हुए थे. आँकड़ें के मुताबिक करीब 943 से जमाती विदेशी हैं. विदेशी जमातियों की जानकारी जब जुटाई गई तो अब पता ये चला है कि 197 विदेशियों के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं है. उनके पासपोर्ट और वीजा गायब है ! इसे लेकर अब दिल्ली पुलिस उलझ गई है. 40 अलग-अलग देशों से भारत आकर जमात में शामिल होने वाले विदेशियों के पासपोर्ट और वीजा कहाँ गायब हो गए ? कहीं उन्हें जानबूझ कर गायब तो नहीं कर दिया गया ? कहीं छिपा तो नहीं दिया गया है ? ऐसे सवालों का जवाब अब दिल्ली पुलिस ढूँढने में लग गई है. पुलिस इस मामले में अलग से मामला दर्ज करने जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में जब दिल्ली पुलिस की ओर से जमातियों से पूछताछ की गई है, तो इसकी जानकारी जमाती नहीं दे पाए हैं. करीब 197 विदेशी जमाती अपना पूर्ण दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाए हैं. हालांकि पुलिस की टीम संदेह के आधार पर लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. पुलिस को शक है कि पासपोर्ट कहीं जमा करवा दिए गए हैं.