कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दिल्ली में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी के मामले में जांच कर रही दिल्ली सीबीआई की टीम ग्वालियर पहुंची। जहां दिल्ली शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े के रिकॉर्ड को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेज खंगाले। दरअसल यह पूरा मामला दिल्ली शिक्षक भर्ती से जुड़ा है। यही वजह है कि दिल्ली CBI टीम ग्वालियर में दस्तावेज जांचने पहुंची।
दिल्ली शिक्षक भर्ती में योगिता कुमारी ने अनुभव प्रमाणपत्र लगाया था। ग्वालियर के एक निजी स्कूल में 2020-21 में पढ़ाने का यह प्रमाणपत्र था। जो तत्कालीन DEO विकास जोशी के हस्ताक्षर से जारी हुआ था। जिसके चलते CBI की टीम जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस पहुंची। जहां जांच में DEO के हस्ताक्षर भी मैच नहीं हुए।
दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत: डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बहन की हालत गंभीर
जिसके बाद CBI ने शिक्षा विभाग से इससे जुड़ा सारा रिकॉर्ड भी मांगा है। इस फर्जीवाड़े की जांच सीबीआई के डीएसपी रैंक के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। ऐसे में सीबीआई की जांच का दायरा और भी बढ़ सकता है। इसके साथ ही इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक