नई दिल्ली। दिल्ली के टीचर्स को दुनिया के बेस्ट एजुकेशन सिस्टम से परिचित कराने और उन्हें सिखाने के लिए उन्हें IIM, NIE सिंगापुर, कैम्ब्रिज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख एक्सपोजर विजिट के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है. मंगलवार को दिल्ली सरकार ने ये जानकारी दी. वहीं नई शिक्षा नीति पर अपना रुख बताते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन देकर देश में एनईपी 2020 के लक्ष्यों को पाने के लिए देश की सभी सरकारों को शिक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करना होगा. उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को ‘थिंक-एडु कॉन्क्लेव’ के दौरान यह बात शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को संबोधित करते हुए कहीं.

केजरीवाल सरकार की अनूठी पहल मोटिवेशनल स्पीकर श्रृंखला का पांचवां सत्र आयोजित, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता और DM साउथ डिस्ट्रिक्ट सोनालिका जीवानी ने दिए टिप्स

मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) और इसे लागू करने के लिए दिल्ली सरकार के नजरिए पर चर्चा करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के हर बच्चे को वर्ल्ड-क्लास क्वालिटी एजुकेशन देकर उन्हें इमोशनल-मेंटल-प्रोफेशनल रूप से सक्षम बना रही है. उन्होंने कहा कि 2015 के बाद से दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन का बेंचमार्क स्थापित करने पर फोकस किया है. हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्च र को वल्र्ड-क्लास बनाने के साथ-साथ राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने और बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट डेवलप करने पर काम किया है. इसके लिए बजट का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा को आवंटित किया गया है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूल स्टेट-ऑफ-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस है, जिसमें स्मार्ट क्लास रूम, लैब, कंप्यूटर लैब, मोंटेसरी लैब और विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने टीचर्स ट्रेनिंग और माइंडसेट करिकुलम पर भी व्यापक रूप से काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया कि हमारे टीचर्स दुनिया की बेस्ट एजुकेशन सिस्टम को जानें और उनसे सीखें. इसके लिए उन्हें आईआईएम, एनआईई सिंगापुर, कैम्ब्रिज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी आदि जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख एक्सपोजर विजिट के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया. इन एक्सपोजर ने टीचर्स में छात्रों और अभिभावकों के प्रति उनके दृष्टिकोण को बदला और उनके प्रोफेशनल स्किल्स को बेहतर किया है.