IndiGo Flight Emergency Landing In Mumbai: दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट (Delhi to Goa Indigo flight) के यात्रियों की जान उस समय हलक में अटक गई, जब उन्हें बताया कि विमान का इंजन फेल हो गया है। 30 हजार फीट की ऊंचाई पर IndiGo Flight का एक इंजन फेल अचानक फेल हो गया। इंजन में खराबी आने के बाद पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की घोषणा की। इसके बाद यात्रिय़ों के माथे पर पसीने आने शुरू हो गए। हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करा ली। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें: भयंकर भूकंप से कांप उठी अमेरिका की धरती, अलास्का में 7.3 की तीव्रता से लगे झटकों ने सबकुछ हिला डाला, सुनामी का अलर्ट जारी, भारत के भी इस राज्य में देर रात कांपी धरती

घटना पर इंडिगो ने दुख जताया और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। वैकल्पिक विमान से यात्रियों को सुरक्षित रूप से गोवा भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने पहले 26 लोगों को गोलियों से भूना, फिर जश्न मनाते हुए की थी हवाई फायरिंग… पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद ने NIA को बताया रूह कंपा देने वाला सच

दरअसल इंडिगो की एयरबस A320neo (6E-6271) फ्लाइट दिल्ली से गोवा जाने के लिए उड़ान भरी थी। विमान रात करीब 8 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी। इसे गोवा में रात 9:42 बजे लैंडिंग होनी थी। विमान लगभग 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी। यात्री सुकून के साथ बैठे हुए थे। इसी दौैरान रात 9.25 बजे पायलट ने अलार्म बजाया। पायलट ने य़ात्रियों को फ्लाइट का एक इंजन खराब होने की जानकारी दी। साथ ही मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दी। ये सुनते ही विमान में बैठे यात्री डर गए। यात्रियों के माथे पर पसीना आने लगा। हालांकि पायलट ने विमान को रात करीब 9.52 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से इमरजेंसी लैंडिंग करा ली।

यह भी पढ़ें:  ‘सावन’ में मोदी सरकार का किसानों को तोहफा; PM धन-धान्य कृषि योजना पर खर्च करेगी 24 हजार करोड़; ग्रीन एनर्जी पर भी खर्च होंगे 27 हजार करोड़

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या 6E 6271 में दिल्ली से गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी का पता चला। प्रवक्ता ने कहा, “प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, विमान को डायवर्ट कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। अधिकारी ने आगे बताया कि शेष यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई, जबकि विमान का संचालन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक जांच और रखरखाव किया गया। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, “इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हमारे ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। इंडिगो में, ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोपरि है।

हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद फ्लाइट ने भरी उड़ान

इससे पहले एक अन्य घटना में दिल्ली से आई इंडिगो की एक उड़ान में सवार 173 यात्रियों को उस समय एक भयावह अनुभव का सामना करना पड़ा, जब विमान पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद उड़ान भर गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात 9 बजे अस्थिर एप्रोच के कारण हुई। इंडिगो की उड़ान 6E 2482 रनवे पर उतरी, लेकिन पायलट को एहसास हुआ कि विमान के पास धीमा होने के लिए पर्याप्त रनवे जगह नहीं है और उसने उड़ान भर ली। उन्होंने बताया कि कुछ देर आसमान में चक्कर लगाने के बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित उतार लिया। उन्होंने बताया कि पटना हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन और यात्रियों की आवाजाही सुचारू रूप से हुई।

यह भी पढ़ें:  ‘बाबर क्रूर विजेता, अकबर सहिष्णु और औरंगजेब मंदिर-गुरुद्वारे तोड़ने वाला…’, NCERT ने कक्षा 8वीं की किताब में कई बड़े बदलाव किए

दिल्ली में पांच फ्लाइटों को किया गया डायवर्ट

इससे पहले बुधवार दोपहर खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो और एयर इंडिया की दो-दो उड़ानों का मार्ग जयपुर और एयर इंडिया की एक उड़ान का मार्ग अमृतसर की ओर परिवर्तित किया गया। एक्स पर दोपहर 1.44 बजे एक पोस्ट में, एयर इंडिया ने कहा कि तेज हवा और बारिश दिल्ली में उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही है।

यह भी पढ़ें: ‘कल के हथियारों से आज की जंग नहीं जीत सकते…,’ : CDS अनिल चौहान बोले- विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता हमें कमजोर बना रही, लोअर स्पेस की लड़ाई पर अब फोकस

इंडिगो ने एक्स पर दोपहर 2.17 बजे एक पोस्ट में कहा, “आज दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान है, और हालांकि अभी हमारा संचालन निर्धारित समय पर है, लेकिन बाद में मौसम संबंधी देरी की आशंका हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m