Delhi-Gurugram Expressway: दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वालों को महाजाम से मुक्ति मिलने वाली है। जी हां.. सरकार ने नए लिंक और टनल प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दी है। केंद्र सरकार की यह योजना पूरी हो जाती है तो दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 25 मिनट में तय हो सकेगी। फिलहाल अभी दिल्ली से गुरुग्राम की 43 किमी यात्रा तय करने में लगभग एक घंटा समय लगता है।

यह भी पढ़ें: The Burning Plane Video: उड़ान भरने के बाद ही विमान के इंजन में लगी आग, यात्रियों के बीच मच गई चीख-पुकार, देखें वीडियो

केंद्र सरकार एक नए लिंक रोड और टनल प्रोजेक्ट पर विचार कर रही है, जो ग्यारह मूर्ति या टॉकाटोरा स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक जाएगा। इससे एनएच-48 और एमजी रोड की भीड़भाड़ से छुटकारा मिलेगा और 30 किलोमीटर की यात्रा महज 25–30 मिनट में पूरी हो सकेगी।

पाकिस्तान को फिर सताया भारत की एयरस्ट्राइक का डर, 23 जुलाई तक बंद किया अपना एयर स्पेस, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा था- ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी

पहला प्रस्ताव एम्स से महिपालपुर बायपास तक एलिवेटेड कॉरिडोर और फिर नेल्सन मंडेला मार्ग के ज़रिए IGI एयरपोर्ट और द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने का है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दूसरा कॉरिडोर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टर्मिनेशन प्वाइंट को एम्स-महिपालपुर कॉरिडोर से जोड़ने के लिए प्रस्तावित है। दोनों प्रस्तावों पर जून में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा हुई, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और NHAI के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: ड्रैगन की नई चालः चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा डैम बना रहा, काम शुरू, इसका इस्तेमाल भारत पर ‘वाटर बम’ के रूप में हो सकता है, जानें अन्य असर

NCR के लिए बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स

इस बैठक में यह भी चर्चा हुई कि दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग के समानांतर नया कॉरिडोर तैयार किया जाए, जिससे लुटियंस जोन और सेंट्रल दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक का समाधान निकाला जा सके। AIIMS से नेल्सन मंडेला मार्ग तक लगभग 5 किमी लंबा टनल बनाया जाएगा, जो आगे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जुड़ेगा। इस पूरी योजना की लागत लगभग 5,000 करोड़ रुपये अनुमानित है। डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

यह भी पढ़ें: करगिल युद्ध से पहले वाजपेयी-नवाज की हुई थी गुप्त वार्ता, किताब में खुलासे से मचा हड़कंप, जानें किसने लिखी है यह किताब?

दिल्ली की सीमा पर ट्रैफिक जाम की वजह बने एमसीडी टोल प्लाज़ा, फंडिंग और 63,000 करोड़ रुपये के पूरे हुए प्रोजेक्ट्स की समीक्षा भी बैठक में हुई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शहर में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए केंद्रीय सड़क अधोसंरचना फंड से 1,500 करोड़ रुपये की मांग की है।

यह भी पढ़ें: ‘यदि भारत ही मर जाएगा तो फिर कौन जिंदा…’, कांग्रेस से वफादारी के सवाल पर शशि थरूर का आया जवाब

यह नया कॉरिडोर किसे फायदा पहुंचाएगा?

दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-फरीदाबाद के बीच दैनिक सफर करने वाले यात्रियों को इससे काफी समय की बचत होगी। साथ-साथ AIIMS-महिपालपुर और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के लिंक को भी साथ जोड़ा जाएगा। टनल नेल्सन मंडेला मार्ग से शुरू होकर IGI एयरपोर्ट और द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाएगी। तीन प्रमुख एक्सप्रेसवे होंगे इंटरकनेक्टेड: दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-मुंबई (DND–Sohna Link)।

यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m