दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है। AIIMS से गुरुग्राम होते हुए महिपालपुर मार्ग पर प्रस्तावित लगभग 30 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंट कंपनी RCT को सौंपी गई है। कंपनी को डेढ़ से दो महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपनी है, जिसके आधार पर तय किया जाएगा कि मार्ग का कौन-सा हिस्सा भूमिगत होगा और कहां एलिवेटेड स्ट्रक्चर बनाया जाएगा।

इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद एम्स से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड की दूरी सिर्फ 25 से 30 मिनट में तय की जा सकेगी। वर्तमान में इसी दूरी को तय करने में दो घंटे तक का समय लगता है, जबकि एम्स से गुरुग्राम के सिरहौल बॉर्डर तक जाने में ही डेढ़ घंटे लग जाते हैं। नई सड़क न केवल ट्रैफिक दबाव को कम करेगी, बल्कि दिल्ली और गुरुग्राम के बीच मौजूदा मार्गों पर भी भीड़ का बोझ घटाने में मदद करेगी।

फरीदाबाद रोड से होगा कनेक्शन

इस एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम में गांव घाटा के पास गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जोड़ा जाएगा। इससे दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद तीनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके अलावा, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद और मुरादाबाद के लोगों को भी इस परियोजना से लाभ मिलने की संभावना है।

मेरठ से गुरुग्राम सिग्नल फ्री

इसके अलावा, मेरठ से सराय काले खां तक के लोग दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिए आसानी से दिल्ली पहुँच सकते हैं। एक्सप्रेसवे के समाप्त होने के बाद लेफ्ट लेकर लगभग 2 किलोमीटर चलने के बाद वे डीएनडी फ्लाइओवर पर पहुँचेंगे और बिना किसी रेड लाइट रुकावट के एम्स तक पहुँच सकेंगे। यहां से गुरुग्राम के लिए बनने वाले नए एलिवेटेड रोड की मदद से लोग बिना किसी सिग्नल या बाधा के सीधे गुरुग्राम तक जा सकेंगे। इस तरह, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद और मेरठ के लोगों को भी इस प्रोजेक्ट से फायदा होगा।

5 हजार करोड़ का मेगा प्रोजेक्ट

प्रारंभिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट में इस परियोजना को व्यवहार्य पाया गया है, जिसके बाद एनएचएआई ने औपचारिक रूप से डीपीआर तैयार करने का काम सौंप दिया है। इस बड़े प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 5,000 करोड़ रुपये है। डीपीआर पूरी होते ही निर्माण कार्य की मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी।

उम्मीद है कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर में यात्रा को आसान बनाने के साथ ट्रैफिक प्रबंधन में भी गेम-चेंजर साबित होगा। नई सड़क न केवल आम यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी, बल्कि स्वास्थ्य, बिजनेस और आपातकालीन सेवाओं की आवाजाही को भी नई गति देगी। सरकार की यह पहल दिल्ली-गुरुग्राम की कनेक्टिविटी को भविष्य में और भी आरामदायक बनाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक