दिल्ली। अगर कोई आपसे कहे कि दिल्ली से लंदन, बस से जाने को, तो आप चौंक जाएंगे लेकिन एक कंपनी ने दिल्ली से लंदन का सफर बस से कराने का फैसला लिया है।

इस अनोखे और रोमांचक टूर का आयोजन करने वाली कंपनी ने इंस्टाग्राम पर बकायदा इस टूर के बारे में एक पोस्ट शेयर की है, तब से लगातार लोग इस अनोखे टूर को लेकर सवालों की झड़ी लगाए हैं। दरअसल, 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एडवेंचर ओवरलैंड नाम की कंपनी ने इस यात्रा की घोषणा की। उसने लिखा कि, दुनिया की सबसे महानतम बस यात्रा जो अगले साल सड़कों पर होगी। इस यात्रा का नाम होगा बस टू लंदन। यह दिल्ली से लंदन के बीच पहली बस सेवा होगी।

कंपनी द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट में बताया गया है कि यह यात्रा दुनिया के 18 देशों से 20 हजार किलोमीटर का सफर तय करते हुए 70 दिन में पूरी होगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह यात्रा भारत से शुरू होगी और यूनाइटेड किंगडम में समाप्त होगी। इस दौरान यात्री म्यांमार, थाइलैंड, लाओस, चीन, किर्गस्तिान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, लात्विया, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस की यात्रा करेंगे। इंस्टाग्राम पर कंपनी की पोस्ट के बाद लोग इस सफर पर जाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।