Delhi Traffic Advisory: दिल्ली की नवनिर्वाचित सीएम रखा गुप्ता का आज (20 फरवरी)  रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह (Delhi CM Oath Ceremony) दोपहर 12.30 बजे होगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने खास ट्रैफिक व्यवस्था की है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं IMD ने बारिश की संभावना जताई है।

केजरीवाल की मुसीबत बढ़ने वाली हैः शपथग्रहण से पहले ही ‘AAP’ को लेकर CM रेखा गुप्ता के तेवर तल्ख, बोलीं- भ्रष्टाचार के आरोपों की होगी जांच, एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा

 शपथग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होना है। ऐसे में रामलीला मैदान के आसपास सुरक्षा के नजरिए से कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर उन रास्तों की लिस्ट दी है, जहां रास्ता डाइवर्ट किया गया है या जिन रास्तों को बंद कर दिया गया है।

Delhi Cabinet Minister List: दिल्ली कैबिनेट के मंत्रियों की आ गई लिस्ट, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा समेत ये 6 विधायक बनेंगे मंत्री, सीएम रेखा गुप्ता के साथ लेंगे शपथ

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में कहा “दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर 20 फरवरी 2025 को कई रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक इन रास्तों पर आवाजाही पर रोक लगी रहेगी। नीचे दिए गिए निम्नलिखित रास्तों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। दोपहर 12.35 बजे सीएम की शपथ होगी।

CM Rekha Gupta: ऐसी धाकड़ हैं हरियाणा मूल की दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता, AAP पार्षद को जड़ चुकी हैं ‘तमाचा’, वीडियो हुआ था वायरल, Watch Video

ये रास्ते रहेंगे बंद

  • बीएसजेड मार्ग, आईटीओ से दिल्ली गेट
  • जेएलएन मार्ग, दिल्ली से गुरु नानक चौक
  • अरुणा आसिफ अली रोड नई दिल्ली
  • मिंटो रोड से राउंड अबाउट, कमला मार्केट से हमदर्द चौक
  • रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट
  • अजमेरी गेट से राउंड अबाउट कमला मार्केट मार्ग बंद रहेंगे

CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता के CM बनने पर उनके पति का आया पहला रिएक्शन, बोले- बीजेपी में वन मैन रोल नहीं, यह फैसला…?

इन मार्गों को बनाया गया डायवर्जन प्वाइंट

  • सुभाष पार्क टी-पॉइंट
  • राजघाट
  • दिल्ली गेट
  • आईटीओ
  • अजमेरी गेट
  • रणजीत सिंह फ्लाईओवर
  • डीडीयू मार्ग लाल बत्ती
  • झंडेवालान गोल चक्कर

दिल्ली में आज से ‘रेखा’ राजः रेखा गुप्ता आज लेंगी सीएम पद की शपथ, रामलीला मैदान में होगा राजतिलक, बढ़ाई गई सुरक्षा, शपथ ग्रहण समारोह का पूरा शेड्यूल यहां देखें

सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक इन मार्गों में डायवर्जन के साथ पाबंदी

  • गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक इन मार्गों में ट्रैफिक डायवर्जन के साथ पाबंदी लगाई जा सकती है।
  • बहादुर शाह जफर मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट)
  • जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)
  • अरुणा आसिफ अली रोड
  • मिंटो रोड
  • कमला मार्केट से हमदर्द चौक
  • रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट
  • अजमेरी गेट से कमला मार्केट

खत्म हुई इंतजार की घड़ियां, भारत में दौड़ेगी Tesla की कार, जानें कब तक होगी लॉन्च

शपथ ग्रहण समारोह में कड़ी सुरक्षा, 25 हजार जवान रहेंगे तैनात

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर के मध्य, उत्तर और नयी दिल्ली क्षेत्रों में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। अधिकारी के अनुसार, “25000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां कड़ी निगरानी रखेंगी। रामलीला मैदान और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के साथ 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस के अनुसार, कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, एसडब्लयूएटी (स्वाट) टीम को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा, जबकि ‘स्नाइपर’ पास की ऊंची इमारतों पर तैनात किए जाएंगे।

महाराष्ट्र में ये कैसी ‘महाभारत’? CM देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे में खिंची तलवार! मुख्यमंत्री ने शिंदे के 20 नेताओं के ‘पर कतरे’, डिप्टी सीएम ने भी ले लिया बड़ा निर्णय

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m