नई दिल्ली. बुराड़ी इलाके में आग लगने से झुलसे दो नाइजीरियाई नागरिकों की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. नाइजीरियाई दूतावास को घटना की सूचना दे दी गई है.
चार नाइजीरियाई नागरिक 10 फरवरी को वेस्ट कमल विहार स्थित घर में रहने के लिए आए थे. इसमें क्रिस्टन और एक महिला किम्बरी भी थी. इन दोनों के पास दिसंबर 2024 तक का वीजा था. इन्होंने पांच फरवरी को रेंट एग्रीमेंट भी बनवाया हुआ था. बताया जाता है कि 24 फरवरी को इनके फ्लैट में विस्फोट से आग लग गई, जिसमें दो शख्स झुलस गए. दोस्तों ने उन्हें एम्स में भर्ती करा दिया और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस जांच कर रही थी इस बीच सोमवार को दोनों नाइजीरियाई नागरिकों की मौत हो गई. बुराड़ी पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज किया.