नई दिल्ली। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के नए करिकुलम पर काम किया जा रहा है. इसके तहत विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट कोर्सेज नए सिरे से डिजाइन कर रहे हैं. देश का सबसे बड़ा केंद्रीय विश्वविद्यालय ‘डीयू’ आगामी नए सत्र से नए अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क को लागू करने जा है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 से नया करिकुलम लागू किया जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए नया करिकुलम दो- तीन महीने में तैयार हो सकता है. दिल्ली विश्वविद्यालय की एक्जीक्यूटिव काउंसिल अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क 2022 (यूजीसीएफ) को पारित कर चुकी है. अकेडमिक काउंसिल भी इसे पारित कर चुकी। एनईपी 2020 द्वारा सुझाए गए सुधारों के आधार पर अंडरग्रेजुएट करिकुलम बनाया जा रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति का कहना है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से प्रवेश करने वाले छात्र इस नए पाठ्यक्रम का अध्ययन करेंगे.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रजिस्ट्रेशन शुरू
देश की शिक्षा-व्यवस्था में 6 अप्रैल से एक नया और बड़ा बदलाव हुआ है. 6 अप्रैल से विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही अब केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले की प्रक्रिया भी बदल गई है. केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब 12वीं के अंक कोई महत्व नहीं रखेंगे. अब तक 12वीं की मेरिट के आधार पर कॉलेजों में दाखिले होते रहे हैं, लेकिन अब छात्र एंट्रेंस टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरेंगे, जिसके लिए यह फॉर्म भरना अनिवार्य होगा.
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में मिलेगा प्रवेश
यूजीसी के मुताबिक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा. ये परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी और परीक्षाएं 13 भाषाओं हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, उड़िया, असमिया, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी में होंगी. इससे सभी क्षेत्र और वर्गों के छात्रों को समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे.
नरेला और नजफगढ़ कृषि मंडी में एमएसपी आधारित गेहूं के खरीद केंद्र खोलने के निर्देश: मंत्री गोपाल राय
CUET के लिए आवेदन 6 अप्रैल से हुए हैं शुरू
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, CUET के लिए आवेदन 6 अप्रैल से शुरू हुए हैं और 6 मई तक जारी रहेंगे. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल निश्चित की गई थी, हालांकि अब इसमें विस्तार किया गया है. सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन की कोई आयु सीमा तो नहीं रखी गई है, हालांकि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. सीयूईटी के लिए पंजीकरण करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए. यहां भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुछ छात्रों को छूट प्रदान की है. इस छूट के तहत वे छात्र भी सीयूईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें इस वर्ष 12वीं की परीक्षा देनी है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक