Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का डेटा लीक करने का आरोप एनएसयूाई (NSUI) ने लगाया है। NSUI ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश प्रणाली और समर्थ पोर्टल से छात्रों के संवेदनशील डेटा के कथित दुरुपयोग पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। एनएसयूाई का आरोप है कि कई छात्रों ने शिकायत की है कि उनकी निजी जानकारियां लीक हो गई हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP द्वारा उनका दुरुपयोग किया जा रहा है। NSUI ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि छात्रों को विश्वविद्यालय में आवेदन करते समय सुरक्षित महसूस होना चाहिए, न कि यह डर कि उनकी व्यक्तिगत जानकारी का सत्ताधारी दल द्वारा प्रोपेगेंडा के लिए हथियार बनाया जाएगा। सरकार को तुरंत और ठोस कदम उठाने होंगे।

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि यह केवल निजता का उल्लंघन नहीं है, बल्कि छात्रों के अधिकारों और सुरक्षा पर सीधा हमला है। विशेषकर महिला छात्रों पर, जिनकी व्यक्तिगत जानकारी बिना सहमति के दुरुपयोग की जा रही है। NSUI ने इस बुनियादी निजता और मौलिक अधिकारों के उल्लंघन की कड़ी निंदा की है और अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा।

NSUI की मांग

  • डेटा लीक की तुरंत और निष्पक्ष जांच हो।
  • इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाए।
  • यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए जाएं कि सरकारी पोर्टल और विश्वविद्यालय डेटाबेस का दुरुपयोग न हो सके।

सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे

वरुण चौधरी ने आगे कहा कि छात्रों को विश्वविद्यालय में आवेदन करते समय सुरक्षित महसूस होना चाहिए, न कि यह डर कि उनकी व्यक्तिगत जानकारी का सत्ताधारी दल द्वारा प्रोपेगेंडा के लिए हथियार बनाया जाएगा। सरकार को तुरंत और ठोस कदम उठाने होंगे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m