AAP MP Swati Maliwal on Exit Poll: दिल्ली विधानसभा (DelhI Vidhan Sabha Chunav 2025) के चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। 8 फरवरी को राजधानी में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इससे पहले एग्जिट पोल (DelhI Exit Poll) के आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें अधिकतर एजेंसियां ने भाजपा (BJP) की सरकार बनने का दावा किया है। इस पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

AAP की बागी सांसद स्वाति मालीवाल ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है। राजधानीवासियों ने सोच-समझ कर ही वोट किया है। एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कहा कि कभी सही होते हैं, कभी गलत होते हैं। इस बार दिल्ली चुनाव में बहुत नजदीकी मुकाबला है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली की मुस्लिम बहुल्य सीटों का हाल, मुस्तफाबाद-सीलमपुर में हुई बंपर वोटिंग, किसको मिलेगा फायदा ?

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि सरकार चाहे किसी की भी बने, वो जनता के लिए काम करे। दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा करने वालों ने इसे सूडान जैसा बना दिया। अगले पांच साल तक राजधानी में सड़क, पानी, यमुना और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर काम हो। मैं तो बस यही आशा करती हूं कि अगली सरकार दिल्ली के लोगों के लिए काम करेगी।

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया कल 5 फरवरी (बुधवार) को सपन्न हो चुकी हैं। अब सभी की नजरें नतीजों पर टिकी हुई हैं। लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंका दिया है। 11 में से 9 एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है। जबकि दो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। हालांकि यह केवल अनुमान है। फाइलन रिजल्ट आने अभी बाकी है। 8 फरवरी को जब मतों की गिनती की जाएगी तो पता चल जाएगा कि इस बार दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Election में मौलाना साजिद रशीदी ने BJP को किया वोट, PM मोदी को गले लगाने की जताई इच्छा, बताई ये वजह

एग्जिट पोल का आंकड़ा

SurveyBJPAAPCONGRESS
PEOPLE’s INSIGHT40-4425-290-1
JVC39-4522-310-2
Chanakya Strategies39-4425-282-3
MATRIZE35-4032-370-1
Poll Diary42-5018-250-2
P MARQ39-4921-310
People’s Pulse51-6010-190
DV Research36-4426-340
WeePreside18-2346-520-1
Mind Brink21-2544-490-1
Average39.230.20.75