Delhi Vidhansabha Chunav Digital Campaign: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल सोमवार की शाम प्रचार का शोर थम गया। प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी सियासी पार्टियों ने इस बार के चुनाव में डिजिटल प्रचार पर भी करोड़ों रुपये खर्च किए गए। आइए जानते है सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए किस पार्टी ने कितने रुपये उड़ाए…

दिल्ली चुनाव में इस बार प्रचार का ट्रेंड बदल गया। राजनीतिक पार्टियों ने जनसभा, रैली, गली-गली जनसंपर्क के साथ सोशल मीडिया के जरिए भी प्रचार पर जोर दिया। दिल्ली की तीनों प्रमुख सियासी दलों ने फेसबुक, एक्स और यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए विज्ञापन प्रसारित करने की अनुमति मांगी थी। राजधानी में बीते लगभग 1 महीने से चल रहे चुनाव प्रचार में सियासी दलों ने करोड़ों रुपये सोशल मीडिया प्रचार पर भी खर्च किए।

ये भी पढ़ें: Delhi Exit Poll 2025 Guidelines: दिल्ली में कल होगी वोटिंग, एग्जिट पोल को लेकर गाइडलान जारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल 31 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और गूगल के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 1 महीने में राजनीतिक दलों ने 31 करोड़ 52 लाख रुपये से ज्यादा सिर्फ ऑनलाइन प्रचार-प्रसार में खर्च किए हैं। इस खर्च में ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो के बीच में दिखने वाले राजनीतिक विज्ञापन से लेकर कंटेंट प्रमोशन वाली पोस्ट्स भी शामिल हैं। गूगल के मुताबिक, यूट्यूब और वेबसाइट पर भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा 17 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए। जबकि कांग्रेस ने 7 करोड़ 27 लाख से अधिक खर्च किए। वहीं दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने 1 करोड़ 82 लाख खर्च किए।

गूगल और फेसबुक पर इतने रुपये किये खर्च

इन तीनों दलों ने गूगल पर चुनावी विज्ञापन के लिए कुल 26 करोड़ 49 लाख रुपए से ज्यादा पैसे खर्च किए। गूगल के अलावा फेसबुक भी राजनीतिक प्रचार प्रसार का बड़ा केंद्र इस चुनाव में रहा। फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta के मुताबिक बीते 1 महीने में भाजपा ने कुल 3 करोड़ 66 लाख रुपये से ज्यादा प्रचार में खर्च किए। कांग्रेस ने 54 लाख से अधिक और आम आदमी पार्टी ने 82 लाख रुपये फेसबुक पर अपनी पार्टी और प्रत्याशियों के प्रचार पर खर्च किए। फेसबुक पर इन तीनों दलों ने कुल 5 करोड़ 3 लाख रुपए से अधिक खर्चा किया है।

ये भी पढ़ें: Delhi में 5 फरवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश: मतदान के दिन सभी दफ्तर रहेंगे बंद, आदेश जारी…

बीजेपी ने सबसे ज्यादा किया खर्च

दिल्ली चुनाव में सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी ने खर्च किए है। फेसबुक की ट्रांसपेरेंसी और गूगल की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने पिछले 1 महीने में डिजिटल प्रचार प्रसार पर कुल 21 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। जबकि कांग्रेस ने डिजिटल विज्ञापन पर 7 करोड़ 81 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने डिजिटल प्रचार प्रसार पर 2 करोड़ 64 लाख रुपए खर्च किए।