![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) में मतदान (Voting) की प्रक्रिया हो चुकी हैं। राजनीतिक दल अब अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का ऑफर (15 Crore Offer) दे रही है। फोन कर उम्मीदवारों को रुपये देने की पेशकश की जा रही है। बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम नाम और सबूत भी साझा करेंगे।
दिल्ली चुनाव में वोटिंग और एग्जिट पोल के आंकड़े के बाद सियासी पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है। इस बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमारे 7 उम्मीदवारों को फोन कर 15-15 करोड़ का ऑफर दिया है।
ये भी पढ़ें: EXIT POLL के आंकड़ों पर बिफरे संजय सिंह, AAP सांसद ने एग्जिट पोल कंपनियों को बताया स्पा और मसाज वाली कंपनी
संजय सिंह ने कहा कि सात विधायकों को भाजपा से फोन आए हैं, जिन्होंने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। हमने विधायकों से ऐसी ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करने और इसके बारे में शिकायत करने के लिए कहा है। अगर कोई उनसे मिले तो छुपे कैमरे से उसका वीडियो बना लें। भारतीय जनता पार्टी ने वोटों की गिनती से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली में भी बीजेपी ने पार्टियां तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: एक अनार सौ बीमार! दिल्ली में BJP की बनी सरकार तो कौन होगा CM पद का हकदार ? जानें कितने दावेदार..?
वहीं उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर भरोसा न करें। दिल्ली में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है। संजय सिंह ने कहा कि ईसीआई मृत समान है। उन्हें दिल्ली चुनाव के अंदर हुए उल्लंघन नहीं दिख रहे। दिल्ली में पैसे बांटे गए, मतदाताओं को कंबल बांटे गए, गलती करने वाले किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। AAP नेता ने ये भी दावा किया कि दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ फिर से आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी। आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार 5 फरवरी को एक फेस में मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजधानी में 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। दिल्ली चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को जारी किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक