Delhi Exit Poll 2025 Guidelines: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए कल पांच फरवरी को वोटिंग (Voting) होगी। चुनाव आयोग (Election Commission) ने इसे देखते हुए एक गाइडलाइन जारी की है। 5 फरवरी को वोटिंग के दिन मतदान खत्म होने तक एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) के प्रसारण और प्रकाश पर रोक लगाई है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, वोटिंग वाले दिन सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर दो साल की कैद या जुर्माना हो सकता है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (3 फरवरी) की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। कल बुधवार यानी 5 फरवरी को वोटिंग होगी। इससे पहले चुनाव आयोग ने 5 फरवरी सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने एक आदेश भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Delhi में 5 फरवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश: मतदान के दिन सभी दफ्तर रहेंगे बंद, आदेश जारी…

चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक, जनसाधारण विशेष रूप से न्यूज ब्यूरो, मीडिया हाउसेज, रेडियो और टेलीविजन चैनलों का ध्यान भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना संख्या 576/एक्जिट /2025/ एसडीआर/खण्ड-1 दिनांक 22 जनवरी, 2025 की ओर आकर्षित किया जाता है कि प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी भी अन्य तरीके, जो कोई हो, में एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल या किसी अन्य चुनाव सर्वेक्षण के परिणामों पर प्रतिबंध रहेगा।

70 सीटों पर 699 उम्मीदवार

दिल्ली चुनाव 2025 में इस बार कुल 699 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इनमें सबसे ज्यादा कैंडिडेट नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है। यहां से कुल 23 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 कैंडिडेट मैदान में है।

ये भी पढ़ें: Delhi Metro Train: दिल्ली में वोटिंग और काउंटिग के दिन बदला मेट्रो ट्रेन का समय, जानिए नई टाइमिंग

AAP-BJP और कांग्रेस समेत कुल 29 दल मैदान में

इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी 70, कांग्रेस 70 और बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने एक-एक सीट जेडीयू और चिराग पासवान को दी है। इसके अलावा मायावती की बसपा, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, अजित पवार की एनसीपी भी चुनावी मैदान में है। बहुजन समाज पार्टी 70, अजीत पवार की एनसीपी 30 और AIMIM 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दिल्ली चुनाव 2025 में कुल 29 दल चुनावी मैदान में है।

शराब दुकानें रहेंगी बंद

दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते मतदान की शाम तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा को भी निर्देश भेजे हैं। जिसमें इलेक्शन के चलते दिल्ली की सीमा से लगने वाले इलाकों में शराब की दुकानें बंद करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव प्रचार के अंतिम दिन BJP का बड़ा दांव, तालकटोरा स्टेडियम को लेकर किया ये ऐलान

कल 5 फरवरी को होगी वोटिंग

आपको बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। नए सदन के गठन के लिए चुनाव होने हैं। राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी (कल बुधवार) को एक चरण में मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी (शनिवार) को नतीजे जारी किए जाएंगे।