NDA and BJP leaders Reactionon Delhi Election Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया सपन्न हो चुकी हैं। 8 फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी। इसी दिन पता चल जाएगा कि इस बार राजधानी में किसकी सरकार बनेगी। लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल का आंकड़ा सामने आया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की बात कही जा रही है। 11 में से 9 एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया है। जबकि दो एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया हैं। वहीं इस पर अब एनडीए और बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। आइए जानते है किस नेता ने क्या कहा…

चिराग पासवान ने बीजेपी की जीत का किया दावा

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। चिराग ने कहा कि पिछले 5 साल में सिर्फ बहाने सुनने को मिले। अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा था कि अगर मैं यमुना साफ न कर पाऊं तो मुझे वोट मत देना। दिल्ली की जनता ने इस बार डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को चुना है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election Exit Poll: आप सांसद स्वाति मालीवाल का चौंकाने वाला बयान, एग्जिट पोल के आंकड़े पर कही ये बात

हरियाणा के मंत्री ने पहले ही दिन कर दी थी ये भविष्यवाणी

दिल्ली विधानसभा एग्जिट पोल पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले दिन ही भविष्यवाणी कर दी थी कि दिल्ली में भाजपा की जीत होगी। दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। अनिल विज ने आगे कहा कि अगर किसी देश में अवैध तरीके से लोग गए हैं तो उन्हें बाहर निकालने का पूरा हक उस देश को है। ट्रंप ने कोई गलती नहीं की। हमें उससे उदाहरण लेकर भारत में लाखों करोड़ों लोग गैरकानूनी तौर पर रह रहे हैं, उनके बारे में सोचना चाहिए। नीति बनानी चाहिए और उन्हें उनके देश में पहुंचाना चाहिए।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने एग्जिट पोल को बताया सही

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एग्जिट पोल सही पोल साबित होंगे। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम का सम्मान किया है, दिल्ली की जनता व्यवस्था परिवर्तन चाहती थी और उन्होंने इसके लिए वोट दिया है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर सचदेवा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह टिप्पणी गैर जरूरी है। अखिलेश यादव को सफेद कपड़ा देने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना।

ये भी पढ़ें: DelhI Exit Poll से BJP खुश, AAP नहीं दे रही भाव ? 2013, 2015 और 2020 में क्या हुई थी भविष्यवाणी, रिजल्ट से कितना था अंतर ? एक क्लिक में जानें सबकुछ

कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार ने कही ये बात

दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एग्जिट पोल पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लोगों को 2 बार गुमराह किया और सफलता प्राप्त की। दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार दिया है, जैसे उन्हें पूरे देश में (लोकसभा चुनाव में), उत्तराखंड, गोवा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में नकार दिया गया। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर बिधूड़ी ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं, उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा किया था। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि CBI और ED कांग्रेस के तोते हैं और वे कांग्रेस के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें केजरीवाल से इस बात की पुष्टि कर लेनी चाहिए। एक तरफ वे बाबा साहब अंबेडकर के नाम से लाभ चाहते हैं और दूसरी तरफ वे उनके संविधान का मजाक उड़ाकर उनका अपमान करने की कोशिश करते हैं।

BJP सांसद रवि बोले- एग्जिट पोल से भी बेहतर नतीजे आएंगे

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कि दिल्ली की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा कर अपना भविष्य तय कर लिया है। दिल्ली जाग चुकी है और 8 तारीख को एग्जिट पोल से भी बेहतर नतीजे आएंगे। इनको (AAP) लगता था कि ये अजेय हैं, इसलिए इन्हें दर्द हो रहा है, इनका घमंड टूट चुका है। वहीं रवि किशन ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भी ऐतिहासिक जीत का दावा किया हैं।

ये भी पढ़ें: एक अनार सौ बीमार! दिल्ली में BJP की बनी सरकार तो कौन होगा CM पद का हकदार ? जानें कितने दावेदार..?

PM मोदी के प्रति बढ़ा विश्वास- भाजपा सांसद

भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कि कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने इतने ज्यादा झूठ बोल दिए हैं और दिल्ली की हालत इतनी खराब कर दी है कि दिल्ली के लोगों को समझ आ गया है कि अब बदलाव का समय आ गया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि लोगों का पीएम मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है और अरविंद केजरीवाल के प्रति विश्वास घटा है। AAP की नांव डूब जाएगी, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए। मिल्कीपुर उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी, वहां झूठे नाटक का कोई असर नहीं होने वाला।

कमलजीत ने कहा- भाजपा का ही होगा मुख्यमंत्री

बीजेपी सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि दिल्ली की जनता कामकाज का आकलन करने में गलती नहीं करती। जनता ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया और उसे दो मौके दिए, लेकिन 10 साल में उनकी जो दुर्दशा हुई, उससे लोग बहुत निराश और परेशान हैं, मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि जब भी ये लोग जनता के बीच अपनी जगह नहीं बना पाते हैं तो इस तरह की बातें करते हैं, कभी EVM हैक हो जाती है, कभी प्रशासन खराब हो जाता है।

ये भी पढ़ें: EXIT POLL के आंकड़ों पर बिफरे संजय सिंह, AAP सांसद ने एग्जिट पोल कंपनियों को बताया स्पा और मसाज वाली कंपनी

दिल्ली में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई। उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत और दक्षिण पूर्वी जिले में सबसे कम 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 69 फीसदी तो वहीं करोल बाग सीट पर सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक, यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा।