Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मतदान की प्रक्रिया जारी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। दिल्ली की सबसे हाईप्रोफाइल सीट नई दिल्ली विधानसभा पर सभी की नजरें टिकी हुई है। नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतदान कर दिया हैं। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं ने क्या कुछ कहा है…

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है। यहां से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने दो मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनावी मैदान में है। बीजेपी ने पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। इस सीट पर कुल 23 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में किस सीट पर कौन उम्मीदवार ? यहां देखिए AAP, बीजेपी और कांग्रेस की पूरी सूची…

केजरीवाल ने X पर पोस्ट कर कही ये बात

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।

नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है। मैं चाहता हूं कि हर कोई वोट करे और उसे वोट दे जो उनके हिसाब से उनकी उम्मीदों, आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। मैं लोगों से कहूंगा कि विकास के लिए, अच्छी दिल्ली के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि एक मतदाता के तौर पर मैंने देखा कि मेरे क्षेत्र में कौन अच्छा विधायक रहा है, कौन काम कर पाएगा, मैंने एक नागरिक के तौर पर वोट दिया है। लोग उस महिला को याद कर रहे हैं जिसने दिल्ली का निर्माण किया। संदीप दीक्षित ने कहा कि मैं सभी से कहना चाहूंगा कि वे आएं और वोट दें। समर्पण और ईमानदारी के लिए वोट दें। उन लोगों को वोट दें जो काम कर सकते हैं, जो आपसे ईमानदारी से बात करते हैं और आपको अच्छी सरकार दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली की हॉट सीटें जिस पर टिकी सभी की नजर, कई दिग्गजों की साख दांव पर, जानें कहा किसके बीच है मुकाबला

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वोटिंग से पहले की पूजा

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने अपना वोट डालने से पहले यमुना घाट, आईटीओ में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि बार-बार अरविंद केजरीवाल यमुना मैया पर झूठ बोलते आए हैं और उन्होंने बहुत बड़ा आरोप हरियाणा पर लगाया। उन्हें ऐसी गंदी राजनीति से बचना चाहिए था। अगर वे चाहते, अगर उनकी नीयत साफ होती तो वे काम कर सकते थे। दिल्ली के लोगों ने भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है।

भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम आज यमुना मैया के घाट पर आए हैं, हमने यहां पूजा की और आशीर्वाद मांगा कि दिल्ली में एक अच्छी सरकार बनें। हमारी बड़ी प्राथमिकता होगी यमुना मैया को साफ कर एक अच्छा घाट बनाना, मैं अरविंद केजरीवाल लिए यही कहना चाहता हूं कि 11 साल का उन्हें मौका मिला लेकिन दिल्ली की जनता आज समझ चुकी है कि सब झूठ और फरेब था और उनके साथ धोखा हुआ।

ये भी पढ़ें: Delhi Election Voting 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, LG वीके सक्सेना, EC प्रमुख राजीव कुमार, CM आतिशी, केंद्रीय मंत्री जयशंकर, AAP सांसद स्वाति ने किया मतदान, जानें क्या कुछ कहा

प्रवेश वर्मा ने की ये अपील

प्रवेश वर्मा ने कहा कि मेरी अपील है कि कृपया घरों से बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए हमें दिखाना है कि दिल्ली सबसे आगे है। ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ें… पीएम मोदी के विज़न में एक ऐसी सरकार बनेगी जो उनकी सभी योजनाओं को यहां लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता विकास के लिए वोट कर रही है, प्रधानमंत्री मोदी के विजन को दिल्ली में लाने के लिए वोट कर रही है… मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि वे जरूर वोट करें।

वोटिंग के बाद कॉन्फिडेंस में दिखी प्रवेश वर्मा की बेटियां

बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की बेटी सानिधि ने कहा कि मैं युवाओं से अपील करता हूं कि बुजुर्गों, झुग्गियों, बसों में सीट न पाने वाली महिलाओं, प्रदूषण के बारे में सोचें और उस व्यक्ति को मौका दें जो किसी पार्टी से जुड़ा हो और जिसकी विरासत दिल्ली से जुड़ी हो, जिस पार्टी ने दिल्ली के लिए इतना कुछ किया है और आपके(लोगों के) आशीर्वाद से ऐसा करना जारी रखेगी।

सुबह 9 बजे तक के मतदान प्रतिशत के आंकड़े

राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्‍यादा 10.70 प्रतिशत मतदान नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली की सीटों में हुआ है। वहीं नई दिल्‍ली जिले की सीटों पर वोटिंग के प्रति मतदाताओं में सबसे कम रुझान देखने को मिल रहा है। यहां शुरुआती 2 घंटों में 6.51 फीसदी वोटिंग हुई है। सेंट्रल दिल्ली में 6.67, पूर्वी दिल्ली में 8.21, उत्तर दिल्ली में 7.12, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10.70, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 7.66, शाहदरा में 8.92, दक्षिण दिल्ली में 8.43, दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 8.36, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 9.34 और पश्चिमी दिल्ली में 6.67 वोटिंग हुई है।