Delhi Muslim Majority Seat Result 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रही है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से बीजेपी ने 48 और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। वहीं कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं गई है। बात करें राजधानी के मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा सीटों की इस बार दिलचस्प मुकाबला हुआ। आइए जानते है किस सीट से कौन सी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है…

राजधानी दिल्ली की 11 सीटों को मुस्लिम बाहुल्य सीट माना जाता हैं। जिनमें ओखला, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक, बल्लीमारान, बाबरपुर, मटियामहल, सीमापुरी, सीलमपुर, करावल नगर और किराड़ी और जंगपुरा सीटों मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है। इन सीटों पर इस बार बंपर वोटिंग हुई। 11 में से 7 सीटों पर मतदान प्रतिशत औसत से ज्यादा रहा। मुस्तफाबाद विधानसभा सीट सबसे अधिक और करोल बाग सीट पर सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की मुस्लिम बहुल्य सीट पर भी खिला कमल: मोहन बिष्ट ने कांग्रेस के आदिल और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दी मात, भगवा की सुनामी में बिखरी झाड़ू

मुस्तफाबाद में लहराया भगवा

मुस्तफाबाद और ओखला सीट पर पिछली बार आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। इस बार दोनों ही जगहों पर AAP को चुनौती मिली। मुस्तफाबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनावी मैदान में उतारा। AAP ने पूर्व विधायक हसन अहमद के बेटे आदिल अहमद को टिकट दिया। जबकि कांग्रेस ने अली मेहदी को उम्मीदवार बनाया था। वहीं बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट पर भरोसा जताया, जिस पर वे खरे उतरे और उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भगवा परचम लहाराया है।

ये भी पढ़ें: Okhla में AIMIM की नहीं उड़ सकी पतंग: AAP के अमानतुल्लाह जीते, तीनों प्रत्याशी को किया चारों खाने चित, तीसरी बार जीता ओखला की आवाम का दिल

ओखला में AAP का जलवा बरकरार

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने वर्मतान विधायक अमानतुल्लाह खान को चुनावी मैदान में उतारा। बीजेपी ने मनीष चौधरी, कांग्रेस ने अरीबा खाना और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को टिकट दिया था। अमानुतल्लाह ने जीत हासिल कर एक बार फिर ओखला सीट पर अपना कब्जा जमाया हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में नहीं चला असदुद्दीन ओवैसी का ‘दंगा फैक्टर’, मुस्तफाबाद और ओखला पर धूल चाटते नदर आए प्रत्याशी, जानें कितने वोट मिले

दिल्ली की 11 मुस्लिम बाहुल्य सीटों का रिजल्ट

विधानसभा सीटजीतने वाले प्रत्याशीहारने वाले उम्मीदवारजीत दर्ज करने वाली पार्टी का नाम
मुस्तफाबादमोहन सिंह बिष्टआदिल अहमद खान (कांग्रेस)BJP
ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरी (बीजेपी)AAP
जंगपुरातरविंदर सिंह मारवाहमनीष सिसोदिया (आप)BJP
चांदनी चौकपुनर्दीप सिंह सावनीसतीश जैन (बीजेपी)AAP
बल्लीमारान इमरान हुसैनकमल बागरी (बीजेपी)AAP
बाबरपुरगोपाल रायअनिल कुमार वशिष्ट (बीजेपी)AAP
मटियामहलआले मोहम्मद इकबालदीप्ति इंदौरा (बीजेपी)AAP
सीमापुरीवीर सिंह ढिंगनकुमारी रिंकू (बीजेपी)AAP
सीलमपुरचौधरी जुबैर अहमदअनिल कुमार शर्मा (बीजेपी)AAP
किराड़ीअनिल झाबजरंग शुक्ला (बीजेपी)AAP
करावल नगरकपिल मिश्रामनोज कुमार तिवारी (आप)BJP