Delhi Election Result 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद धमाकेदार एंट्री की है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी को हराकर दिल्ली की गद्दी पर कब्जा जमाया। बीजेपी ने 48 तो AAP को 22 सीटों पर जीत मिली। वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन भी इस बार खराब रहा, लगातार तीसरी बार पार्टी अपना खात तक नहीं खोल पाई। इतना ही नहीं कांग्रेस के 70 में से 67 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। आइए एक नजर डालते है दिल्ली के कितने मंत्री हारे-जीते और आम आदमी पार्टी के उन उम्मीदवारों पर जिन्होंने बीजेपी की आंधी में भी अपना झंडा गाड़ा है…

केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत इन बड़े चेहरों को मिली शिकस्त

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने 70 में 48 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जबकि आम आदमी पार्टी 62 से सीधे 22 सीटों पर पहुंच गई। दिल्ली चुनाव 2025 में AAP के कई बड़े चेहरों को हार का मुंह देखना पड़ा। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, शकूरबस्ती सीट सत्येंद्र जैन को भी पटखनी मिली है। दिल्ली में 22 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, AAP को 43.55 प्रतिशत वोट मिले।

ये भी पढ़ें: मुस्तफाबाद-करावल नगर में BJP, ओखला-बल्लीमारान में AAP: दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर कौन जीता, कौन हारा ? यहां देखें पूरा रिजल्ट

CM समेत 4 मंत्री ने जीता चुनाव, 2 को मिली हार

मुख्यमंत्री आतिशी और उनकी कैबिनेट के तीन मंत्री गोपाल राय, मुकेश कुमार अहलावत और इमरान हुसैन अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं। वहीं सौरभ भारद्वाज और राघवेंद्र शौकीन नांगलोई चुनाव हार गए।

  • कालकाजी सीट से आतिशी जीतीं।
  • बाबरपुर से गोपाल राय को मिली जीत।
  • बल्लीमारान से इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की।
  • सुल्तानपुर माजरा सीट से मुकेश अहलावत जीते।
  • ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज को मिली जीत।
  • नांगलोई जाट सीट से राघवेंद्र शौकीन ने जीत हासिल की।

आतिशी और गोपाल राय इतने वोटों से जीते

सीएम आतिशी ने 3521 वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी रमेश बिधूड़ी को हराया है। गोपाल राय ने 18994 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में उत्तराखंड बीजेपी के ‘BIG BOSS’ को मिली हार: विशेष रवि ने दुष्यंत गौतम को दी मात, करोल बाग में AAP का जलवा बरकरार

आम आदमी पार्टी के इन 22 उम्मीदवारों ने लहराया परचम

  1. कालकाजी- आतिशी
  2. बाबरपुर – गोपाल राय
  3. सुल्तानपुर माजरा – मुकेश कुमार अहलावत
  4. बल्लीमारान – इमरान हुसैन
  5. ओखला – अमानातुल्लाह खान
  6. बुराड़ी – संजीव झा
  7. देवली – प्रेम चौहान
  8. करोल बाग – विशेष रवि
  9. किराड़ी – अनिल झा
  10. सदर बाजार – सोम दत्त
  11. चांदनी चौक – पुनरदीप सिंह शावने
  12. मटिया महल अली- मोहम्मद इकबाल
  13. पटेल नगर – प्रवेश रत्न
  14. तिलक नगर- जरनैल सिंह
  15. दिल्ली कैंट- विरेंद्र सिंह काडियान
  16. अंबेडकर नगर- डॉ. अजय दत्त
  17. तुगलकाबाद – सही राम
  18. बदरपुर- रामसिंह नेताजी
  19. कोंडली – कुलदीप कुमार
  20. सीमापुरी – वीर सिंह ढिंगन
  21. सीलमपुर – चौधरी जुबैर अहमद
  22. गोकलपुर- सुरेंद्र कुमार