Voter Helpline App: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए कल वोटिंग (Voting) होगी। मतदान करने के लिए वोटिंग पर्ची (Voter Slip) होना जरूरी है। अगर मतदाता सूची (Voter List) में आपका नाम नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकेंगे। वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, यहां कैसे और कहां चेक कर सकते है, इसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने वोटर हेल्पलाइन एप (Voter Helpline Application) जारी किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन एप जारी किया है। जिसमें पता कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं ?

ये भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को 2100, 2500 मिलने पर लगा हाईकोर्ट का ‘बैरियर’!, पूर्व जज की याचिका पर होगी सुनवाई

इस समस्या का समाधान निकालने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन ऐप जारी किया है। जिसमें सभी सवालों के जवाब हैं। सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद मतदाता सूची में खोजें (Search in Electoral Roll) ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अपना स्टेट, जिला और अन्य डिटेल्स डालें। सबसे अंत में EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) डालकर या नाम और जन्मतिथि के जरिए मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र, और बूथ नंबर चेक करें।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में पिछले चुनाव का टूटा रिकॉर्ड, चार गुना अधिक नगद और मादक पदार्थ जब्त

मतदाता सूची में नाम न होने पर क्या करें ?

मतदाता सूची में नाम न होने पर आप नजदीकी बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते है। इसके बाद दिल्ली चुनाव आयोग कार्यालय जाकर जानकारी लें। फिर NVSP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते है।