Arvind Kejriwal on BJP Sankalp Patra Part-3: दिल्ली विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र का दो भाग जारी कर चुकी हैं। कल शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी करेंगे। जिसमें दिल्लीवासियों के लिए बड़ी घोषणा हो सकती हैं। इससे पहले पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कई तरह के वादे किए है। इस बीच शनिवार यानी 25 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र जारी करेंगे। इस पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर लिखा- कल अमित शाह जी बीजेपी का संकल्प पत्र III लाँच कर रहे हैं। मेरा उनसे निवेदन है कि जो आम आदमी पार्टी की दिल्ली में पहले से लागू योजनाएं हैं जैसे फ्री बिजली/पानी, उनका फिर से ऐलान मत कर देना प्लीज़। दिल्ली को लेकर बीजेपी का अपना क्या प्लान और विज़न है, वो बताना। दिल्ली की क़ानून व्यवस्था ठीक करने में आप विफल क्यों हुए और अब क्या करोगे – ये बताना

ये भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra Part-3: भाजपा जारी करेगी संकल्प पत्र का तीसरा भाग, दिल्ली में बिजली-पानी को लेकर कर सकती है ये बड़ा वादा

बीजेपी का दो संकल्प पत्र जारी, किये ये बड़े वादे

बीजेपी अब तक संकल्प पत्र का दो भाग जारी कर चुकी हैं। जिसमें पार्टी ने कई बड़े वादे किए है। पहले संकल्प पत्र में दिल्ली में सरकार बनने के बाद बीजेपी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी। वहीं गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये भी देने का वादा किया है। होली-दिवाली पर एक एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही अटल कैंटीन योजना शुरू करने का भी वादा किया गया है। जहां पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा।

ये भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra Part 2: KG से PG तक फ्री शिक्षा, एस्पिरेंट्स को 15 हजार, दलित छात्रों के लिए स्टाइपेंड योजना, दिल्ली में BJP ने खोला वादों का पिटारा, जानें और क्या-क्या मिलेगा

तीसरे संकल्प पत्र में क्या होगा खास ?

वहीं संकल्प पत्र के दूसरे भाग में केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा, दलित छात्रों के लिए स्टाइपेंड योजना, अनुसूचित जाति के लिए कल्याण बोर्ड का गठन, दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपये की सहायता, परीक्षा केंद्र की यात्रा की लागत और शुल्क की प्रतिपूर्ति दो अटेंप्ट तक देने समेत कई वादे किए है। बताया जा रहा है कि तीसरे संकल्प पत्र में भी भारतीय जनता पार्टी बड़ा ऐलान कर सकती हैं। बीजेपी दिल्लीवासियों के लिए 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त और 20 हजार लीटर पानी फ्री देने का ऐलान कर सकती है।