Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक दल बड़े बड़े वादे और अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि हम इस बार दिल्ली की सभी 70 सीटें जीत लें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने मुस्लिम सीटों पर भी बड़ी बात कही है। साथ ही भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया है।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग बहुत समय से इस इंतजार में थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कुछ कहें, उनकी गारंटी मिले। अब PM ने कह दिया है तो उनकी गारंटी मतलब पूरी होनी है। पीएम मोदी की गारंटी (PM Modi Guarantee) के बाद अगर हम सभी मुस्लिम सीटें (Delhi Muslim seat) भी जीत लें तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी! केजरीवाल पर शनि साढ़ेसाती का साया! क्या चुनाव जीतकर फिर CM बन पाएंगे अरविंद ? जानें क्या है ज्योतिषीय भविष्यवाणी
मनोज बोले- BJP जो कहती है वो करती है
मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वही कहती है जो वह पूरा कर सकती है। जो कहती है वो पूरा करती है। जब बीजेपी ने ये कह दिया कि हम प्रत्येक महिला को 2500 रुपये महीना देंगे, गर्भवती महिला को 21000 रुपये देंगे, हर बुजुर्ग को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देंगे, तो मुझे नहीं लगता है कि कोई नहीं लेना चाहेगा।
AAP और केजरीवाल पर साधा निशाना
भाजपा सांसद ने आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी निशाना साधा हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने बोला था कि हम 1000 रुपये देंगे। उन्होंने पंजाब (Panjab) में नहीं दिया। हमने जो कहा है वो हम कर के रहेंगे। ऐसे में अगर हमें 70 की 70 सीटें भी मिल जाएं, तो किसी को इस पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: ‘दिल्ली नहीं पंजाब के CM बनेंगे केजरीवाल’, बीजेपी प्रत्याशी का बड़ा दावा, प्रवेश वर्मा ने कागज पर लिखकर कही ये बात
5 फरवरी को मतदान
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कल 20 जनवरी नाम लेने की आखिरी तारीख है। 5 फरवरी यानी बुधवार को वोटिंग (Delhi Assembly Election Voting 2025) होगी। वहीं 8 फरवरी (शनिवार) को रिजल्ट (Delhi Assembly Election Result 2025) घोषित किए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक