जहां पड़े योगी के कदम वहां खिला कमल… भारत में राज्यों के चुनावों में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की डिमांड रही हैं। ऐसा इसलिए क्यों कि मुख्यमंत्री योगी ने जहां जहां जनसभा या रैली की, वहां वहां भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा हुआ हैं। यही वजह है कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी सीएम योगी को उतारा हैं। आइए एक नजर डालते है योगी आदित्यनाथ के सियासी स्ट्राइक रेट पर…

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी तो वहीं बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाला है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi के चुनावी रण में PM मोदी की एंट्री, उत्तर पूर्वी दिल्ली से होगा आगाज, ‘आप-दा’ वालों पर करेंगे प्रहार!

दिल्ली चुनाव में एंट्री लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने फिर ‘एक हैं तो सेफ है’ का नारा दिया। इसे लेकर दिल्ली चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा तो गर्माएगा ही वहीं चुनाव में बीजेपी को फायदा भी मिलने के चांसेस बढ़ जाएंगे। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और यमुना के मुद्दे पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए।

राज्यों के चुनावों में योगी की रही डिमांड

भारत में बीते पांच राज्यों के चुनावों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियों से भाजपा को भारी फायदा हुआ हैं। चुनावों में सीएम योगी की खूब डिमांड रही। जहां-जहां पर सीएम योगी गए वहां वहां पर भाजपा की जीत तय हुई! बीते साल सीएम योगी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुल 12 रैलियां की थीं। जिसमें से 11 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी और एक पर हार हुई थी। इस तरह राज्य में योगी का स्ट्राइक रेट 92 फीसदी रहा है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सियासी पिच पर उतरे ‘टर्बनेटर’: हरभजन सिंह ने कालकाजी में CM आतिशी के समर्थन में किया रोड शो, कहा- फिर से केजरीवाल को लाएं, आपके वारे-न्यारे हो जाएंगे

हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और यूपी में दिखा जलवा

हरियाणा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी ने कुल 14 रैलियां की थीं। भाजपा को 9 सीटों पर जीत मिली थी। यहां पर स्ट्राइक रेट 64 फीसदी रहा। झारखंड में 13 रैलियां की थीं। जिसमें से पांच पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। वहीं आठ पर हार हुई थी। झारखंड में सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 38 फीसदी रहा। ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर में देखने को मिला, जहां पर सीएम योगी ने चार रैलियां की थीं और चारों सीटों पर बीजेपी ने परचम लहराया था। यहां योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में 9 रैलियां की और 7 पर जीत मिली। यूपी में योगी का स्ट्राइक रेट 78 फीसदी रहा।

दिल्ली में दिखेगा दम ?

सीएम योगी आदित्यनाथ के स्ट्राइक रेट को देखते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को उम्मीद है। यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें दिल्ली के चुनावी दंगल में उतारा हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में कुल 14 जनसभाएं करेंगे। इसमें से 23 जनवरी को किराड़ी, करोल बाघ और जनकपुरी में जनसभा कर चुके हैं। 28 जनवरी को मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर में जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा घोंडा, शाहदरा, किराड़ी, द्वारका में जनसभा करेंगे। बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, पटपड़गंज में भी रैली करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी 2025 को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।