पुरानी दिल्ली के फैज-ए-इलाही दरगाह इलाके में लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर MCD ने 6-7 जनवरी की दरम्यानी रात बुलडोजर कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर पुलिस टीम पर पथराव किए जाने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के बॉडी कैम फुटेज और अन्य वीडियो साक्ष्यों के आधार पर की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और बाकी उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। बताया जा रहा है कि करीब 5 दर्जन आंसू गैस के गोले दागे गए, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर किया जा सका। इस हिंसा में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। रात भर चली कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पा लिया। फिलहाल इलाके में शांति है, हालांकि एहतियात के तौर पर सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है।
पुरानी दिल्ली के फैज-ए-इलाही दरगाह इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ध्वस्तीकरण से एक रात पहले ही इलाके के लोगों और जिम्मेदार प्रतिनिधियों के साथ मैराथन मीटिंग की गई थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह बैठक थाने या दफ्तर स्तर पर हुई थी, जिसमें स्थानीय जिम्मेदार लोगों को बुलाया गया था। पुलिस ने मीटिंग में साफ तौर पर बताया था कि किसी भी धार्मिक ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के तहत अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई पूरी तरह अदालत के निर्देशों के अनुरूप थी।
दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी ने दो दौर की बैठकें की थीं। सभी पक्षों को बुलाया गया था और संबंधित लोगों को मालिकाना हक साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। सभी पक्षों की सुनवाई के बाद ही अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया गया। इन तमाम प्रक्रियाओं के बावजूद कुछ लोगों द्वारा हिंसा फैलाना और पुलिस पर पथराव करना हैरान करने वाला है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी
पुरानी दिल्ली के फैज-ए-इलाही दरगाह इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद अब भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं। एहतियातन सुबह तुर्कमान गेट के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है और वाहन चालकों को रोका जा रहा है। पुलिस लोगों को समझा रही है कि स्थिति अभी संवेदनशील बनी हुई है, इसलिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। हालांकि, इसका सीधा असर आम लोगों की दिनचर्या पर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह बच्चों को लेने आने वाली स्कूल की गाड़ियां घरों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। मजबूरन माता-पिता स्कूटर और बाइक पर बच्चों को लेकर बाहर निकले, लेकिन रास्ते बंद होने की वजह से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का आरोप है कि वैकल्पिक मार्गों की बात तो की जा रही है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई रास्ता खुला नहीं है। कई बच्चे स्कूल नहीं जा पाए हैं। इसको लेकर मौके पर आम जनता और पुलिसकर्मियों के बीच बहस की स्थिति भी देखने को मिल रही है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और हालात पूरी तरह सामान्य होने के बाद ही रास्तों को खोला जाएगा।
सुबह 7 बजे के करीब इलाके से हटे बुलडोजर
6-7 जनवरी की दरम्यानी रात ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया और कार्रवाई पूरी होने के बाद सुबह करीब 7 बजे सभी बुलडोजर इलाके से हटा लिए गए। हालांकि, देर रात करीब 2 बजे हालात अचानक बिगड़ गए, जब भारी संख्या में उग्र भीड़ मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी की। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को करीब 5 दर्जन आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस हिंसा में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए। रातभर चली मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया।
फैज-ए-इलाही मुख्य दरगाह को कोई नुकसान नहीं
पुरानी दिल्ली के रामलीला मैदान के पास स्थित फैज-ए-इलाही दरगाह परिसर में की गई ध्वस्तीकरण कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने साफ किया है कि मुख्य दरगाह को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। दरगाह का वैध मालिकाना क्षेत्र करीब 952 गज का है, जिसे पूरी तरह सुरक्षित रखा गया।अधिकारियों के मुताबिक, दरगाह से सटे करीब 40 हजार स्क्वायर फीट जमीन L&DO (लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस) की थी, जिस पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया था। इस जमीन पर बने निर्माण का मालिकाना हक दरगाह की मैनेजमेंट कमेटी साबित नहीं कर पाई थी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद और सभी पक्षों को सुनने के बाद एमसीडी ने इसी अवैध कब्जे वाले हिस्से पर कार्रवाई की। ध्वस्त किए गए निर्माण में पार्किंग, बारात घर और एक डायग्नोस्टिक सेंटर शामिल थे।
बुलडोजर एक्शन के बाद सुबह क्या हैं हालात?
फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास बुलडोजर कार्रवाई पूरी होने के बाद पूरे इलाके में मलबा फैला हुआ है। जिन स्थानों पर कल तक अवैध अतिक्रमण खड़े थे, उन्हें अब पूरी तरह से ढहा दिया गया है। कार्रवाई के बाद इलाके की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मुख्य मार्ग पर बनी चारदीवारियां भी हटा दी गई हैं, जिससे सड़क अब खुली दिखाई दे रही है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश के तहत केवल अवैध कब्जे वाले हिस्सों पर की गई है और धार्मिक ढांचे को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है और मलबा हटाने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
फैज-ए-इलाही दरगाह के आसपास हालात दोबारा खराब न हों, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है। इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और अतिरिक्त बल भी अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस की ओर से लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल इलाके में स्थिति संवेदनशील लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।
4 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होना मना
भारी बवाल के बीच दिल्ली पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से तुरंत तितर-बितर होकर अपने घर लौटने की अपील की। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर भीड़ नहीं हटती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है। पुलिस ने ऐलान किया है कि आदेश के तहत अब चार से ज्यादा लोगों के एकसाथ इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मौके पर ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि यह कदम पूरी तरह एहतियात के तौर पर उठाया गया है, ताकि इलाके में शांति बनाए रखी जा सके और हालात दोबारा न बिगड़ें। फिलहाल सुरक्षा बल लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


