Delhi Violence Video: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हिंसा हुई है। दिल्ली के तुर्कमान गेट (Turkman Gate) के पास 6-7 जनवरी की आधी देर रात भारी बवाल हुआ। फैज-ए-इलाही दरगाह (faiz-e-ilahi mosque) के बाहर अवैध निर्माण हटाने पहुंची दिल्ली पुलिस-MCD टीम पर भीड़ ने पथराव किया। पथराव में कई पुलिसकर्मी-अधिकारी घायल हुए हैं। इसके बाद हालात को संभालने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आंसू गैस के गोले छोड़े। एमसीडी ने 17 बुलडोजर से यहां बने बारात घर, डायग्नोस्टिक सेंटर, दुकानों को ढहाया।

बताया जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने कम से कम 4-5 दर्जन आंसू गैस के गोले चलाए हैं। ऐसे में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास देर रात में हालत बेहद खराब दिखे। तुर्कमान गेट की तंग गलियों में पुलिसकर्मी घुसे और उपद्रवियों को कंट्रोल करने की कोशिश की।

दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने फैज-ए-इलाही दरगाह के पास बने अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस और एमसीडी की टीम  6 और 7 जनवरी की दरमियानी रात यानी बुधवार रात करीब 1 बजे तुर्कमान गेट पर फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण को हटाने के लिए एक डिमोलिशन ड्राइव शुरू किया गया। इस कार्रवाई के लिए मौके पर रात में 30 से ज्यादा बुलडोजर पहुंचे थे। MCD अधिकारियों ने बताया कि यह ड्राइव फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध ढांचों को हटाने के लिए चलाया गया। टीम अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी तभी स्थानीय लोग कार्रवाई का विरोध करने लगे। देखते ही दखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करने लगे।

 जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल का उपयोग कर उपद्रव कर रहे लोगो को दूर किया। बताया जा रहा है कि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। जिसके बाद भीड़ अंदरूनी गलियों की तरफ भाग खड़ी हुई। वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद MCD को कार्रवाई रोकनी पड़ी। अब सुबह करीब 8 बजे दोबारा तोड़फोड़ अभियान शुरू किया जाएगा। इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

क्या-क्या तोड़ा गया? 

मस्जिद के पास बने बारात घर के एक हिस्से पर बुलडोजर चला है। इसके अलावा, आस-पास के अवैध हिस्से को तोड़ा गया है, इसमें एक बारात घर, दो दुकानें और तीन डिस्पेंसरी शामिल हैं।

हालात कंट्रोल में, पत्थरबाजों की पहचान की जाएगीः जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस

सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने कहा कि हालात कंट्रोल में हैं। पूरे इलाके को 9 जोन में बांटा गया है। हर जोन की जिम्मेदारी ADCP स्तर के अधिकारी को दी गई। संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। वीडियो के जरिए पत्थरबाजों की पहचान की जाएगी।

ट्रैफिक पर पड़ेगा असर, एडवाइजरी जारी

तोड़फोड़ अभियान को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। रामलीला मैदान और आसपास के इलाकों में भारी जाम की आशंका जताई गई है। जेएलएन मार्ग, अजमेरी गेट और मिंटो रोड पर ट्रैफिक धीमा रह सकता है। दिल्ली गेट, बीएसजेड मार्ग और एनएस मार्ग पर भी दबाव रहने की उम्मीद है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि जरूरी न हो तो इन रास्तों से बचें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। इसके अलावा, कमला मार्केट गोलचक्कर से आसफ अली रोड तक का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा। दिल्ली गेट और कमला मार्केट से जेएलएन मार्ग की ओर जाने वाले रास्तों पर भी आवाजाही रोकी गई है। मिर्दर्द चौक से गुरु नानक चौक तक महाराजा रणजीत सिंह मार्ग भी तोड़फोड़ पूरी होने तक बंद रहेगा।

क्या है फैज-ए-इलाही दरगाह के पास अतिक्रमण विवाद? 

दरअसल, एक NGO की ओर से MCD को शिकायत की गई थी, जिसमें रामलीला मैदान की जमीन पर अतिक्रमण की बात कही गई और इसे तुरंत हटाने की मांग की गई। MCD ने इस शिकायत पर संज्ञान लिया और 16 अक्टूबर 2025 को L&DO, DDA और MCD ने एक ज्वाइंट सर्वे किया। सर्वे में पाया गया कि 2512 स्क्वायर फीट की PWD जमीन और फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण किया गया है।

इसके बाद एक और फाउंडेशन ने दिल्ली हाई कोर्ट में अतिक्रमण के खिलाफ याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने 12 नवंबर 2025 को MCD को निर्देश किया कि वो तीन महीने के अंदर इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई करे। साथ ही, सभी पक्षों को सुनवाई का मौका दिए जाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद 6-7 जनवरी की रात हुई इस कार्रवाई में बाधा डालने के लिए भारी भीड़ इलाके में पहुंची। हालांकि, पुलिस की सतर्कता से मामले को नियंत्रण में कर लिया गया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m