AAP Attack On Rekha Gupta Sarkar: भारी बारिश के कारण दिल्ली के सभी इलाकों में जलभराव (Water logging) देखने को मिल रहा है। अब इसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि BJP सरकार दिल्लीवालों के लिए अभिशाप बनकर आई है। दिल्ली में हुई बारिश में एक बार फिर बीजेपी सरकार के चारों इंजन डूब गए।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में हुई बारिश में एक बार फिर बीजेपी सरकार के चारों इंजन डूब गए।आईटीओ, पंजाबी बाग, साकेत, धौला कुआं, प्रगति मैदान, पालम समेत पूरी दिल्ली में हुए भारी जल भराव देखने को मिल रहा है। बदरपुर स्थित जैतपुर में दीवार गिरने से हुई सात लोगों की मौत पर दुख जाहिर करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बरसात में बीजेपी की चार इंजन की सरकार पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।
AAP नेता ने कहा कि एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी की हर सड़क पर पानी भर गया। इस जल भराव का कारण यह है कि दिल्ली में डीसिल्टिंग के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश है कि सभी नालों की हुई डीसिल्टिंग की थर्ड पार्टी ऑडिट कराना अनिवार्य है, लेकिन बीजेपी सरकार थर्ड पार्टी ऑडिट नहीं कराना चाहती है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार को ऑडिट कराने में किस बात का डर लग रहा है?
‘क्या 7 लोगों की जिंदगी सरकार वापस कर पाएगी’
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रक्षा बंधन के दिन बहन भाई एक दूसरे के घर के घर जाते हैं. लेकिन आज सुबह से ही पूरी दिल्ली में जल भराव है, घुटनों तक सड़कों पर पानी भरा है. जगह-जगह गाड़ियां खराब हैं, ट्रैफिक जाम है और पूरे त्योहार का सत्यानाश हो गया। उन्होंने कहा कि बदरपुर के जैतपुर में पानी भरा हुआ था और दीवार गिरने से तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे समेत सात लोगों की मृत्यु हो गी। क्या सरकार उनकी जिंदगी वापस दे पाएगी?
‘BJP ने दिल्ली को भगवान भरोसे छोड़ दिया’
नेता ने कहा कि राखी के दिन सात लोगों की मौत हो जाना, जगह-जगह इस तरह की तबाही हुई लेकिन कहीं भी सरकार का कोई मंत्री दिखाई नहीं दिया। मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री कहीं सड़क पर नहीं उतरे, न ही उन्होंने कहीं मदद की कोशिश की. नेता ने कहा कि बदरपुर में, जहां लोग मरे हैं, वहां न मुख्यमंत्री पहुंची, न एलजी पहुंचे। ये लोग आराम फरमा रहे हैं और दिल्ली को भगवान भरोसे छोड़ा हुआ है।
‘BJP सरकार दिल्लीवालों के लिए अभिशाप’
उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खुद ही हार पहनिए और पहनाते रहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार दिल्लीवालों के लिए अभिशाप बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि ढाई साल के बच्चे की मैनहोल में डूबने से मौत हुई है। सोचिए, एक नालायक सरकार कितना विनाश लेकर आई है। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह ही सीएम को कहा था कि बरसात में मैनहोल खोल देना एक खतरनाक शॉर्टकट है।
आतिशी ने रेखा सरकार पर साधा निशाना
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली में जल भराव का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा ‘ये पालम, धौंलाकुंआ, साकेत का हाल है.कुछ देर की बरसात में सड़कों पर पानी ही पानी है। बीजेपी की 4-इंजन की सरकार का विकास देखिए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा दोनों गायब हैं। आज रक्षाबंधन पर भी पूरी दिल्ली डूबी हुई है। लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे है। रेखा गुप्ता सरकार की बदहाल व्यवस्था भाइयों को अपनी बहनों से मिलने नहीं दे रही हैं। हम तक नहीं पहुंच पा रही हैं. आखिर बीजेपी की सरकार के नाकारापन के कारण कितने लोगों की जान जाएगी?
यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक