Delhi Weather Forecast:  चिलचिलाती गर्मी के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के कई तरह के रूप देखने को मिल रहे हैं. अब मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 13 से 15 मार्च के बीच दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो 13 से 15 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश होने के आसार हैं.

इसके पीछे की वजह पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान करीब चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है.

बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा. नई दिल्ली में तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि 2-3 दिनों बाद उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.