नई दिल्ली. राजधानी के कई इलाकों में शनिवार को हुई बारिश का असर रविवार को भी देखने को मिला. हवा में नमी बढ़ने के चलते एक दिन पहले की तुलना में तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अभी मौसम इसी तरह का बने रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिन के समय बादलों की आवजाही रहने का भी अनुमान है. दिल्ली की हवा में अब प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ने लगा है. हालांकि, हवा अभी भी सुरक्षित स्तर पर ही है.

मध्यम श्रेणी में रहा प्रदूषण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 (मध्यम श्रेणी) के अंक पर रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच हवा की गुणवत्ता का स्तर मध्यम श्रेणी में ही रहेगा.