Delhi Weather: सोमवार को दिल्ली में गलनभरी बर्फीली हवाओं से लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ, कई स्थानों पर शीत दिवस या कोल्ड डे रहा. न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री था, जो रविवार को 13 डिग्री तक गिर गया, जिससे दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे रहा. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह हल्के कोहरा था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धुंध साफ हो गई. पिछले दिनों हुई बारिश के चलते नमी की धुंध बनी हुई है, जिससे अधिकतम तापमान बहुत गिर गया है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्रीसेल्सियस था, जो सामान्य से 5.4 डिग्रीकम था, जबकि न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है.
पिछले दिनों सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में काफी हिमपात हुआ है. दिल्ली की ओर आने वाली हवा की दिशा अब उत्तरी पश्चिमी है और बर्फ की ठंडक ला रही है, जो लोगों को गलन भरी कड़ाके की ठंड का अनुभव कराती है.
पूसा इलाका सबसे ठंडा
सोमवार को दिल्ली के पालम, पूसा, रिज, आयानगर और नरेला मौसम केंद्रों में शीतदिवस की स्थिति दर्ज की गई. पूसा में सबसे कम तापमान 12.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7.6 डिग्री कम था, जबकि पालम, नजफगढ़ और नरेला में भी सामान्य से 7 डिग्री कम तापमान रहा.
2 दिन के लिए येलो अलर्ट
अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को अधिकतम 15 डिग्री तापमान और न्यूनतम आठ डिग्री तापमान का अनुमान है, और कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति भी बन सकती है. बुधवार को मध्यम से घने स्तर का कोहरा हो सकता है.
दिल्ली रियल टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार मंगलवार सुबह के समय अधिकांश इलाकों में एक्यूआई बहुत बुरा था. अलीपुर में सबसे ज्यादा AQI 319 था, जो बहुत खराब श्रेणी था.
सोमवार की सुबह नौ बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 178 पर “मध्यम” श्रेणी में था, जबकि दस केंद्रों ने “खराब” श्रेणी में दर्ज किया, जबकि अन्य में “मध्यम” श्रेणी में. रविवार की शाम चार बजे 24 घंटे का AQI 225 था, यानी “खराब” श्रेणी में. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे आर्द्रता 87 % थी.
AQI को 0 से 50 के बीच “अच्छा”, 51 से 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 के बीच “खराब”, 301 से 400 के बीच “बहुत खराब” और 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक