Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का असर अब दिखाई देने लगा है. सुबह से ही तेज धूप और धूल भरी हवाएं लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं. सड़कों पर चलने वाले लोग धूप से असहज नजर आ रहे हैं. बृहस्पतिवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, जब मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री को भी पार कर गया है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं है, और तापमान तीन से चार दिन में 42 डिग्री तक पहुंच सकता है.

ममता बनर्जी का सुप्रीम कोर्ट पर तीखा हमला, कहा- भ्रष्ट जजों का सिर्फ ट्रांसफर, लेकिन शिक्षकों की ले ली नौकरी

आज शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही, 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से धूल भरी हवाएं चलने की उम्मीद है, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6:30 बजे तक दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 213 अंक दर्ज किया गया है. वहीं, दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में फरीदाबाद का सूचकांक 158, गाजियाबाद का 249, गुरुग्राम का 212, ग्रेटर नोएडा का 241 और नोएडा का 139 अंक है.

रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा ऐलान; दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से अगले महीने होगी कृत्रिम बारिश

7 अप्रैल तक नहीं चलेगी लू

दिल्ली में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है. हालांकि, इस समय उमस या लू की स्थिति नहीं है, जो एक सकारात्मक पहलू है. मौसम विभाग के अनुसार, लू तब होती है जब मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो जाता है. यदि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करता है और सामान्य सीमा से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है, तो लू की चेतावनी जारी की जाएगी. वर्तमान में, सात अप्रैल तक लू चलने की संभावना नहीं है.

अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं और हवाएं 16 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी. शनिवार को हवा की रफ्तार 41 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है, साथ ही बादल भी छाए रह सकते हैं. रविवार को आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं. सोमवार से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है, जो 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. मंगलवार से लेकर गुरुवार तक तेज धूप रहने की उम्मीद है, इस दौरान तापमान 41-42 डिग्री तक पहुंच सकता है.

दिल्ली में 5 अप्रैल से लागू होगी ‘आयुष्मान भारत योजना’, सबसे पहले इन लोगों को मिलेगा लाभ

दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 351 के उच्चतम स्तर पर है, जबकि आनंद विहार में यह 303 अंक पर पहुंच गया है. राजधानी के 14 क्षेत्रों में AQI 200 से अधिक और 300 के बीच दर्ज किया गया है. अलीपुर में AQI 249, अशोक विहार में 230, डीटीयू में 213, द्वारका सेक्टर 8 में 252, जहांगीरपुरी में 282, नरेला में 226, ओखला फेस 2 में 257, पटपड़गंज में 232, रोहिणी में 260, शादीपुर में 267, सिरी फोर्ट में 219, सोनिया बिहार में 214 और वजीरपुर में 295 अंक है.

दिल्ली के 15 क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 100 से अधिक और 200 के बीच है. चांदनी चौक का AQI 155, दिलशाद गार्डन का 159, आईटीओ का 151, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का 161, लोधी रोड का 150, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 155, मंदिर मार्ग का 152, नजफगढ़ का 164, नेहरू नगर का 180, एनएसआईटी द्वारका का 184, पंजाबी बाग का 193, पूसा का 160, आरके पुरम का 197, अशोक बिहार का 195 और श्री अरविंदो मार्ग का 144 है.