नई दिल्ली . प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने और सरकार की गड़बड़ियों पर पर्दा डालने का प्रयास में जुटे दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी व स्वास्थ्य मंत्री बताएं कि यदि शराब मामले में कोई गड़बड़ी नहीं है तो फिर सीएम अरविंद केजरीवाल सवालों के जवाब से क्यों बच रहे हैं. उन्होंने इसके साथ ही दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया और कहा कि कोर्ट ने दिल्ली में खराब स्वास्थ्य ढांचे पर 29 जनवरी तक जवाब मांगा है.
सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के भ्रष्ट कृत्यों का बचाव करने के बजाय मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री को बताना चाहिए कि अगर कोई शराब घोटाला नहीं हुआ तो पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया व सांसद संजय सिंह को जमानत क्यों नहीं मिल रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नकली दवाओं के वितरण, पैथोलॉजिकल परीक्षण घोटाला, क्लास रूम, मोहल्ला क्लिनिक, प्रदूषण पर अंकुश लगाने में विफलता पर आप मंत्रियों को जवाब देना होगा.