दिल्ली में अब म्यूजिक कॉन्सर्ट और लाइव कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है। राज्य सरकार ने जवाहरलाल नेहरू (JLN) स्टेडियम और इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के किराए में कमी का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा है। पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल दिल्ली को ‘ग्लोबल लाइव एंटरटेनमेंट कैपिटल’(Global Live Entertainment Capital) के रूप में स्थापित करना है, बल्कि राज्य के राजस्व को भी बढ़ाना है। कपिल मिश्रा(Kapil Mishra) ने बताया कि फिलहाल ऊंचे किराए की वजह से आयोजक दिल्ली की बजाय अहमदाबाद और मुंबई जैसे शहरों का रुख करते हैं। यदि किराया घटा दिया जाता है तो बड़े स्तर पर म्यूजिक शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम राजधानी में आयोजित होंगे, जिससे पर्यटन और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि इन स्टेडियमों के किराये में हाल ही में 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते आयोजकों को दिल्ली की बजाय अहमदाबाद और मुंबई जैसे शहरों में अपने कार्यक्रम करने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किराया घटाया जाता है तो दिल्ली में बड़े पैमाने पर म्यूजिक शो, लाइव कॉन्सर्ट और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होंगी।
दिल्ली को बनाएंगे ‘वैश्विक लाइव मनोरंजन राजधानी’
वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की एक दिन की बुकिंग 50 लाख रुपये में होती है, जबकि इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 20 लाख रुपये प्रतिदिन का भुगतान करना पड़ता है। यदि किराया घटाया जाता है तो दिल्ली बड़ी संख्या में आयोजकों की पहली पसंद बनेगी और शहर को ‘ग्लोबल लाइव एंटरटेनमेंट कैपिटल’ के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।
स्टेडियम बुकिंग के पैसे होंगे कम
फिलहाल, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की एक दिन की बुकिंग 50 लाख रुपये और इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की 20 लाख रुपये प्रतिदिन है। मिश्रा ने बताया कि दिल्ली सरकार JLN स्टेडियम का किराया 50 लाख रुपये से घटाकर 20 लाख रुपये और इंदिरा गांधी खेल परिसर का किराया 20 लाख रुपये से घटाकर 5 लाख रुपये करने की योजना बना रही है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में दिल्लीवासी म्यूजिक कॉन्सर्ट और लाइव शो का हिस्सा बनने के लिए दूसरे शहरों की ओर जाते हैं। अगर बुकिंग लागत कम की जाती है तो आयोजक दिल्ली में ही कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इससे टिकट बिक्री, भोजन और पेय, वेन्यू व कलाकार बुकिंग, हॉस्पिटैलिटी और हवाई यात्रा पर जीएसटी के जरिए राजस्व में बड़ा इजाफा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ राजस्व ही नहीं, बल्कि इन आयोजनों से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
भरे बाजार में महिला का सीक्रेट वीडियो बना रहा था पायलट, पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार
दिल्ली की बजाय चुनते हैं दूसरे शहरों को
मंत्री ने कहा कि बढ़े हुए किराये के कारण आयोजकों को अहमदाबाद और मुंबई जैसे शहरों का रुख करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली इस वजह से न केवल सांस्कृतिक राजधानी बनने का मौका गंवा रही है, बल्कि पर्यटन से होने वाला बड़ा राजस्व भी खो रही है।
फर्जी आर्मी अफसर बनकर महिला से ठगे हजारों रुपये, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को दबोचा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले आठ महीनों में दिल्ली के इन स्टेडियमों का किराया 150% तक बढ़ गया है, जिसके चलते आयोजक दिल्ली की बजाय दूसरे शहरों को प्राथमिकता देने लगे हैं। मंत्री ने अन्य शहरों से तुलना करते हुए बताया कि मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम का किराया 17.5 लाख रुपये प्रतिदिन है, जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का किराया 23 लाख रुपये प्रतिदिन है।
मंत्री को भी खरीदना पड़ सकता है टिकट
इसके साथ ही मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि सरकार उस नियम को भी हटाने की योजना बना रही है, जिसके तहत सरकार के पास 5% फ्री पास रखने की अनुमति होती है। मंत्री ने कहा, “अगर यह नियम हटा दिया जाता है, तो चाहे मंत्री ही क्यों न हो, उसे शो में शामिल होने के लिए टिकट खरीदना पड़ेगा।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक