दिल्ली की सड़कों पर DTC बसों में प्रतिदिन लाखों यात्री यात्रा करते हैं. पहले से ही बसों की कमी से जूझ रही दिल्ली में अब यह जानकारी मिली है कि अप्रैल में 5000 पुरानी बसों को हटाया जाएगा. ये बसें अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर चुकी हैं, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है. पूर्व सरकार ने नई DTC बसों का संचालन नहीं किया, जिससे दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक बसों के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है. परिवहन मंत्री पंकज सिंह के अनुसार, अप्रैल में दिल्ली को 1200 नई इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त होंगी.

हेट ट्वीट मामलाः मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार

परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि हमने वेंडर्स के साथ चर्चा की है और यह सुनिश्चित किया है कि बसों की कमी नहीं होगी. मेक इन इंडिया की शर्तों के कारण कुछ समस्याएं उत्पन्न हुई थीं, जिससे आपूर्ति में विलंब हुआ. अब, बसों की आपूर्ति शीघ्र ही प्रारंभ होने वाली है.

जल्द ही प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि एक अप्रैल से हर सप्ताह बसों की आपूर्ति होगी, जिससे पूरे महीने में 1200 बसें उपलब्ध होंगी. इन बसों की जांच प्रक्रिया पूरी होते ही उन्हें शीघ्रता से सड़कों पर उतारा जाएगा. सड़कों से हटाई जाने वाली बसों में लगभग दो हजार से अधिक क्लस्टर और लगभग तीन हजार डीटीसी की बसें शामिल हैं.

पार्किंग में लेफ्टिनेंट कर्नल का शव मिलने से हड़कंप, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

क्यों हुई देरी

उन्होंने जानकारी दी कि सभी इलेक्ट्रिक बसें मेक इन इंडिया योजना के तहत निर्मित हैं. मेक इन इंडिया की आवश्यकताओं के चलते बसों की समय पर उपलब्धता में कुछ समस्याएँ उत्पन्न हुई थीं, जिससे आपूर्ति में विलंब हुआ. हालांकि, अब इस समस्या का समाधान कर लिया गया है. अप्रैल में 1200 बसों की आपूर्ति की जाएगी और इन बसों की जांच प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करके इन्हें सड़कों पर उतारने की योजना है.

2000 क्लस्टर बसें और 3 हजार DTC की मियाद पूरी

दिल्ली की सड़कों से हटाई जाने वाली बसों में लगभग दो हजार क्लस्टर बसें और लगभग तीन हजार डीटीसी बसें शामिल हैं. सभी हटाई जाने वाली बसें अपनी निर्धारित उम्र पूरी कर चुकी हैं. अब इनकी जगह नई बसों को लाने की योजना बनाई जा रही है.

अमेरिका ने भी लादेन की नहीं बनने दी थी कब्र, औरंगजेब विवाद पर एकनाथ शिंदे का तंज

महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा रहेगी जारी

महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना पहले की तरह जारी रहेगी, ऐसा उन्होंने कहा. अगले वित्त वर्ष में डीटीसी को लाभ में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मंत्री को सूचित किया कि अप्रैल से डीटीसी के बेड़े में 9 मीटर और 12 मीटर लंबी नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी. विशेष रूप से, 9 मीटर लंबी छोटी बसों का संचालन ग्रामीण क्षेत्रों और संकरी सड़कों वाले इलाकों में किया जाएगा, जिससे लोगों को अपने घर के निकट बेहतर परिवहन सुविधाएं मिल सकेंगी. मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बसें अपने निर्धारित रूट का पालन करें और बीच में संचालन को न रोका जाए.