Delhi Will Get Two Deputy CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) परिणाम आए हुए 5 दिन गुजरने को है लेकिन बीजेपी अब भी सीएम फेस और मंत्रिमडल की रूपरेखा तैयार करने में जुटी हुई है। बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल में ‘मिनी इंडिया’ की झलक देखने को मिलेगी। मध्य प्रदेश राजस्थान की तरह तर्ज पर दिल्ली में भी 2 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। इस बारे में पार्टी के सीनियर नेताओं के बीच रायशुमारी हो रही है। साथ ही बीजेपी सभी जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की तैयारी में है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से आने के साथ ही दिल्ली में सरकार का शपथ ग्रहण होगा।

पीएम मोदी के चिथड़े-चिथड़े उड़ जाएंगे, रोक सको तो रोक लो… प्रधानमंत्री के विमान पर आतंकी हमला होने का दावा, मुंबई पुलिस को आया कॉल

दिल्ली में सीएम कौन बनेगा, डिप्टी सीएम कौन बनेगा और मंत्री कौन बनेगा, इस सवाल का सस्पेंस पर बीजेपी सूत्रों से खबर मिली है कि बीजेपी दिल्ली में दो उपमुख्यमंत्री में एक महिला को डिप्टी सीएम बनमा सकती है। एक पूर्वांचली और एक महिला को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

New Income Tax Bill 2025: वित्त मंत्री आज संसद में पेश करेंगी ‘नया आयकर बिल’, कौन-कौन सी इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स और क्या-क्या बदलेगा, आसान भाषा में समझें

इन संभावनाओं को हवा देने वाली एक तस्वीर सामने आई है। दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रिचा पांडेय मिश्रा ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, “पूर्वांचल का सूर्योदय.” तस्वीर में करावलनगर के विधायक कपिल मिश्रा और लक्ष्मीनगर के विधायक अभय वर्मा दिख रहे हैं। दोनों पूर्वांचल से नाता रखते हैं। अब इस पोस्ट के बाद चर्चा ये होने लगी है कि क्या ये दोनों चेहरे दिल्ली में सत्ता के शीर्ष वाली किसी कुर्सी के दावेदार तो नहीं हैं?

महाराष्‍ट्र में चल क्‍या रहा भाई! एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को फिर दिया ‘गहरा जख्म’, मातोश्री के वफादार नेता ने दिया इस्तीफा, शिंदे गुट होगा शामिल

अलग-अलग जाति समूह के दावेदार

जाट, पूर्वांचली, सिख, महिला और दलित दिल्ली की सत्ता के लिए ये अलग अलग जाति और समूह के लोग दावेदार माने जा रहे हैं। किसकी किस्मत किस कुर्सी पर ले जाकर बिठा देगी ये फिलहाल भविष्य के गर्भ में है, लेकिन अटकलों का दौर जारी है। सूत्रों के हवाले से संभावनाओं को टटोला जा रहा है।

PM Modi US Visit: फ्रांस के बाद अमेरिका पहुंचे PM मोदी, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, तुलसी गबार्ड से मिले, व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से इन मुद्दों पर होगी बात

कपिल मिश्रा भी दावेदार?

जो चार पूर्वांचली बीजेपी से जीते हैं उनमें कपिल मिश्रा, अभय वर्मा, पंकज सिंह और चंदन चौधरी शामिल हैं। पूर्वांचली नेतृत्व के पक्ष में जो बातें जा रही हैं उसमें साल के अंत में होने वाला बिहार चुनाव है। पूर्वांचली चेहरे में जो सबसे चर्चित चेहरा है वो कपिल मिश्रा का है। कपिल मिश्रा का कनेक्शन गोरखपुर से है। कपिल मिश्रा की मां बीजेपी की पुरानी नेता रह चुकी हैं। कपिल मिश्रा ने अपना पॉलिटिकल करियर आम आदमी पार्टी से शुरू किया था। हिंदुत्ववादी पहचान बना चुके हैं। वहीं, दरभंगा से नाता रखने वाले लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा भी एक मजबूत दावेदार हैं क्योंकि उनका कनेक्शन आरएसएस से है।

‘कई बार गलतियां हो जाती हैं…’, दिल्ली चुनाव में AAP और अरविंद केजरीवाल की हार पर बोले फारूक अब्दुल्ला, ‘इंडिया अलांयस’ के भविष्य पर भी कर दी बड़ी भविष्यवाणी

उपमुख्यमंत्री की रेस में ये महिला विधायक भी

दिल्ली की शालीमार बाग सीट से रेखा गुप्ता, ग्रेटर कैलाश से शिखा रॉय, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और वजीरपुर से पूनम शर्मा विधायक बनी हैं। इन चारों में से किसी एक के सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने की चर्चा हो रही है। इनमें रेखा गुप्ता का नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है। हालांकि उनसे जब सवाल किया तो उन्होंने खुद को इस रेस से दूर बताया। महिला डिप्टी सीएम की दावेदारी इसलिए मजबूत मानी जा रही है क्योंकि इस बार दिल्ली में 43 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी को वोट किया है। ये पिछली बार के मुकाबले आठ फीसदी ज्यादा है।

बंद हो जाएगी ‘मंईयां सम्मान योजना’! जानें झारखंड के मंत्री ने फंड को लेकर क्या कहा?

पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद होगा सरकार का गठन

बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व के विचाराधीन है, जो इस पर अंतिम फैसला लेंगे, इसके अलावा, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के नामों पर भी अंतिम फैसला लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में सरकार गठन की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है। पार्टी नेताओं ने बताया कि सदन के नेता का चुनाव करने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार को होने की संभावना है, जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m