Delhi CM Name: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) परिणाम आए तीन दिन गुजर चुके हैं। हालांकि दिल्ली के नये सीएम चेहरे पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अगला नेता कौन काबिज होगा, इस सवाल के जवाब का इंतजार थोड़ा बढ़ गया है। बीजेपी में इस पर मंथन जारी है। इसी बीच सियासी गलियारे में ये चर्चा है कि बीजेपी किसी महिला को सीएम बना सकती है। अब सवाल उठता है कि वो महिला कौन हो सकती है? तो इस बार के चुनाव में बीजेपी की 4 महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इन्हीं चार एमएलए में से किसी एक पर बीजेपी दांव खेल सकती है।

‘बीफ’ खाने दो गाय की ले ली जान… राजधानी दिल्ली में गौ हत्या से मचा हड़कंप, हर हफ्ते 5-6 गाय काटते थे आरोपी, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

बात पहले दिल्ली चुनाव के मतदान की करें तो दिल्ली में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर वोट किया है। दूसरी बात ये भी है कि बीजेपी शासित किसी भी राज्य में महिला सीएम नहीं हैं। साथ ही बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं से कई वायदे किए है। लिहाजा इसकी प्रबल संभावना है कि भाजपा दिल्ली को महिला सीएम दे सकता है।

इंडिया अलायंस ‘बिखरा’: ममता बनर्जी ने कांग्रेस से तोड़ा नाता, बंगाल में सभी चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान, बोलीं- कांग्रेस का बंगाल में भी कोई वजूद नहीं

बीजेपी को महिलाओं ने बढ़ चढ़कर किया वोट

सर्वे एजेंसी सीएसडीएस के ताजा आकलन के मुताबिक, दिल्ली की कुल महिला वोटर्स में से 43 फीसदी महिलाओं का वोट बीजेपी के खाते में गया है। पिछली बार के मुकाबले इसमें आठ फीसदी का इजाफा हुआ है। 2020 के विधानसभा चुनाव में 35 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी को वोट किया था।

भारत के ‘किलर’ रॉकेट पर फ्रांस फिदा, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों अपने दोस्त पीएम मोदी से मांगेंगे, दोनों देशों के बीच रक्षा सौदे पर होगी बड़ी डील!

इसलिए महिला चेहरे पर दांव लगा सकती है बीजेपी

महिला को सीएम बनाने के पीछे एक बड़ा कारण नाराजगी या असंतोष को खत्म करना है। राजनीति के जानकार मानते हैं कि महिला नेता को आगे करके बीजेपी किसी भी नाराजगी को पनपने से पहले ही खत्म कर सकती है। क्योंकि दिल्ली की रेस में कई दिग्गजों के नाम भी लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की चर्चा है इसमें सबसे आगे पूर्व सांसद, पूर्व सीएम के बेटे और नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को हराकर भूचाल लाने वाले प्रवेश वर्मा का नाम है। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय, मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट, रोहिणी विधानसभा सीट से विधायक विजेंद्र गुप्ता का नाम भी रेस में लिया जा रहा है।

….जब चिड़ियां चुग गई खेत: दिल्ली में मिली हार के बाद ‘आप’ की राष्ट्रीय इकाई में मची भगदड़!, पार्टी को एकजुट रखने अरविंद केजरीवाल कर रहे बैठक पर बैठक, आज पंजाब विधायकों के साथ मीटिंग

बीजेपी किसी महिला विधायक को सीएम बनाती है तो इस रेस में 4 नाम हो सकते हैं. कौन हैं वो आइए जानते हैं…

रेखा गुप्ता- बीजेपी ने इन्हें शालीमाग बाग से टिकट दिया था। रेखा गुप्ता पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत हासिल की। उन्होंने आप की बंदना कुमारी को 29 हजार 595 वोटों से हराया है।

शिखा रॉय- बीजेपी की इस महिला ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया. ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ने वाली शिखा रॉय ने आप के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज को हराया है। शिखा रॉय को 49 हजार 594 वोट मिले। उन्होंने आप उम्मीदवार को 3 हजार 188 वोटों से शिकस्त दी।

पूनम शर्मा- पूनम शर्मा ने वजीरपुर सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने आप के राजेश गुप्ता को हराया। पूनम शर्मा को 54 हजार 721 वोट मिले। बीजेपी नेता ने आप के राजेश गुप्ता को 11 हजार 425 वोटों से मात दी।

नीलम पहलवान– बीजेपी ने इन्हें नजफगढ़ से टिकट दिया था। नीलम के सामने आप के तरुण कुमार थे। नीलम पहलवान को इस सीट पर 1 लाख 1 हजार 708 वोट मिले. वहीं तरुण कुमार के खाते में 29 हजार 9 वोट आए।

दिल्ली में अब तक 3 महिला सीएम रह चुकीं

दिल्ली में अब तक 3 महिला सीएम रह चुकी हैं। इसमें सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी का नाम शामिल है। बीजेपी की ओर से सुषमा स्वराज 1998 में इस पद पर रहीं थी। वहीं कांग्रेस की शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक दिल्ली की सीएम रहीं थी। आप की आतिशी 21 सितंबर, 2024 से 9 फरवरी, 2025 तक सीएम की कुर्सी पर बैठीं।

रणबीर इलाहाबादिया और समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, कई राज्यों में FIR, India’s Got Latent के सेट पर पहुंची मुंबई पुलिस, महिला आयोग और NHRC भी मामले में कूदा

14 फरवरी के बाद हो सकता है शपथग्रहण

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह 14 फरवरी के बाद होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं। 10 फरवरी से फ्रांस और यूएस दौरे पर हैं। उनके वापस लौटने के बाद ही नई सरकार का शपथग्रहण होगा। बीजेपी नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश यात्रा से लौटने के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।

आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m