Delhi Wine News: नई दिल्ली: गर्मियां आ रही हैं मगर बीयर प्रेमी अपने पसंदीदा ब्रांड की ठंडी बोतलों की तलाश में हैं, लेकिन शहर के ज्यादातर शराब के ठेके उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. शहर के कई हिस्सों में लोगों ने इस समस्या को लेकर शराब विक्रेर्ताओं से शिकायत की है. हालांकि संबंधित अधिकारियों ने कुछ लोकप्रिय ब्रांड की बीयर उपलब्ध न होने की शिकायतों का खंडन किया, लेकिन स्वीकार किया कि ‘रेफ्रिजरेटर’ और ‘चिलर’ के लिए निगमों द्वारा निविदाएं जारी की गई हैं और वे जल्द ही दुकानों में उपलब्ध होंगे.
वर्तमान आबकारी नियमों के तहत दिल्ली सरकार के चार उपक्रम 550 से अधिक दुकानों के माध्यम से खुदरा शराब की बिक्री करते हैं.
पसंदीदा ब्रांड की बीयर गायब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनॉट प्लेस में डीएसआईआईडीसी ऑफिस के पास एक शराब की दुकान के बाहर एक उपभोक्ता ने किसी विशेष ब्रांड की बीयर उपलब्ध न होने की शिकायत की. उन्होंने कहा, वह उस ब्रांड की बीयर दे रहे हैं, जिनके नाम भी मैं पहली बार सुन रहा हूं. अपनी शिकायत में उसने कहा है कि मेरे दो-तीन पसंदीदा ब्रांड में से किसी की भी बीयर उपलब्ध नहीं है.’