Delhi Woman Viral Video: सोशल मीडिया में कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए और संबंधित लोग फेमस हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। कुछ इसी तरह का एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें महिला कार से डीटीसी बस (DTC Bus) को पीछे से टक्कर मार (woman hits dtc bus) दी। बस पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की फोटो लगी हुई थी। इसके बाद लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार बातें करने लगो जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया।

‘भारत’ तेरे टुकड़े-टुकड़े होंगे…. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने दी देश के ‘बाल्कनाइजेशन’ की धमकी, जानिए क्या होता है इसका मतलब?- Gurpatwant Singh Pannu

वायरल हो रहे वीडियो में दरअसल, एक महिला ने दिल्ली की DTC बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद महिला की कार तो क्षतिग्रस्त हुई ही साथ ही बस के पीछे लगा दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल का पोस्टर भी कार की टक्कर से बाल बाल बच गया। इसके बाद लोग केजेरीवाल को ताने मारते हुए तरह-तरह की बातें कहने लगे।

बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल हुए सलमान खान, राजकीय सम्मान के साथ हुए सुपुर्द-ए-खाक, देखें वीडियो- Baba Siddiqui Funeral

एक शख्स ने कहा कि अभी अगर हमारे मुख्यमंत्री जी को कुछ हो जाता तो हम कहां से लाते। आपकी लापरवाही से केजरीवाल जी की जान जा सकती थी, वह बस के इंजन में घुस सकते थे। उनकी छाती में फ्रैक्चर हो सकता था।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Jammu & Kashmir में 5 विधायकों को मनोनीत करने का मामला, शीर्ष न्यायालय बोली- पहले हाई कोर्ट जाओ

वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…यह बस कौनसी नई है जो तुम लोग इतना बोल रहे हो. एक और यूजर ने लिखा….इन्हें गाड़ी लाने के लिए देता कौन है। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…गाड़ी की हालत देखकर लग रहा है कि आंटी जी बाल बाल बची हैं।

हरियाणा में हार का असर… कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने दिया त्यागपत्र- Deepak Babaria Resigned

बाल बाल बचे केजरीवाल!

वीडियो में बस को पीछे से ठोंकने के बाद महिला लगातार लोगों से माफी मांगते हुए दिखाई दे रही है। वह लोगों से सहयोग करने का कह रही है और माफी की तलब लगा रही है। लोगों का कहना है कि कोई माफी नहीं मिलेगी, 100 नंबर पर कॉल लगाओ और बताओ कि हमारे मुख्यमंत्री थोड़े से बचे हैं। अगर उन्हें कुछ हो जाता तो कैसे चलती दिल्ली। इसके बाद महिला Compromise करने को कहती है तो शख्स कहता है कि अभी केजरीवाल जी का चश्मा टूट जाता, जब आपको गाड़ी चलानी आती नहीं है तो आप चलाती क्यों हो।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H