नई दिल्ली/भागलपुर। राजधानी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली 31 वर्षीय चांदनी देवी ने अपने ही पति के सामने आत्महत्या कर ली। इस दौरान पति विद्यानंद राय न सिर्फ उसे रोकने में असफल रहा बल्कि उसका लाइव वीडियो भी बनाता रहा।
सिर्फ फंदा बांधोगी या लटकोगी भी?
घटना का 1 मिनट 7 सेकंड का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पति चांदनी को आत्महत्या के लिए उकसा रहा है। वह कहता है सिर्फ फंदा ही बांधती रहोगी या लटकोगी भी? वीडियो के बैकग्राउंड में बच्चों की रोने की आवाजें भी आ रही हैं, जो अपनी मां को फंदे से लटकते देख डर और सदमे में हैं।
महिला के नाम पर था लोन
परिवार वालों के मुताबिक, चांदनी के नाम पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से करीब 4 लाख का लोन लिया गया था। जिसे चुकाने को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि विद्यानंद आए दिन उसेमर जा, मर क्यों नहीं जाती जैसे शब्द कहकर प्रताड़ित करता था।
बच्चों के सामने दी जान, पति गिरफ्तार
घटना के वक्त तीनों बच्चे पास ही मौजूद थे। चांदनी की बेटी जब रोने लगी तो विद्यानंद ने उसे डांटते हुए कहा क्यों रो रही हो, जाती है तो जाने दो। महिला ने चादर से फंदा बनाया और पंखे से लटककर जान दे दी। पति ने इसे मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसे बाद में पुलिस ने मोबाइल से जब्त किया। आरोपी पति को गाजीपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भाई ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका के भाई राकेश मंडल का कहना है कि मौत के बाद उनके परिवार को धमकियां मिलीं अगर दिल्ली आए तो जान से मार देंगे। राकेश के मुताबिक घटना से एक दिन पहले बहन से बातचीत हुई थी वह मानसिक रूप से परेशान थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें