Young Man Set Himself On Fire Outside Parliament House: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली (Delhi) से आई है। नए संसद भवन (Parliament House) के पास युवक ने खुद को आग लगा ली है। पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला है। युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण का फिलहाल अज्ञात है।
मौके से 2 पन्ने का अधजला नोट मिला है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है. बता दें कि घायल को घटना के तुरंत बाद कंबल से ढका गया था। पुलिस के मुताबिक शख्स ने रेल भवन के पास पार्क में खुद को आग लगाई। उसके बाद संसद भवन की तरफ भागने लगा।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
बता दें कि पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला है। शख्स ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेल भवन के बाहर खुद को आग लगाने वाले शख्स की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है। जितेंद्र की उम्र करीब 28 साल है। वह यूपी के बागपत का रहने वाला है. बागपत की ही कुछ मामला है, जिसको लेकर वह परेशान था। फिलहाल जितेंद्र का RML अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके से पुलिस को जली हुई एक नोटबुक भी बरामद हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक