Young Man Set Himself On Fire Outside Parliament House: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली (Delhi) से आई है। नए संसद भवन (Parliament House) के पास युवक ने खुद को आग लगा ली है। पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला है। युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण का फिलहाल अज्ञात है।

Iqra Hasan Marriage: बला की खूबसूरत सांसद इकरा हसन चौधरी करने वाली हैं शादी, जानें कैसा होगा इनके सपनों का राजकुमार, कैमरे पर दे दिया जवाब

मौके से 2 पन्ने का अधजला नोट मिला है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है. बता दें कि घायल को घटना के तुरंत बाद कंबल से ढका गया था। पुलिस के मुताबिक शख्स ने रेल भवन के पास पार्क में खुद को आग लगाई। उसके बाद संसद भवन की तरफ भागने लगा।

You tuber Zara Dar: जारा डार इस प्लेटफॉर्म से कर रहीं बंपर कमाई, छोड़ी PhD की पढ़ाई, जानें इस प्लेटफार्म से आप भी कैसे कर सकते हैं कमाई?

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

बता दें कि पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला है। शख्स ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है।

Gay Serial Killer: समलैंगिक सीरियल किलर ने 10 मर्दों से संबंध बनाने के बाद मार डाला, लाश के पैर छूकर माफी भी मांगता, पढ़े ये दिल दहला देने वाली कहानी

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेल भवन के बाहर खुद को आग लगाने वाले शख्स की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है। जितेंद्र की उम्र करीब 28 साल है। वह यूपी के बागपत का रहने वाला है. बागपत की ही कुछ मामला है, जिसको लेकर वह परेशान था। फिलहाल जितेंद्र का RML अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके से पुलिस को जली हुई एक नोटबुक भी बरामद हुई है।

‘दलित’ होगा BJP का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष!, तलाश हुई तेज, इन नेताओं का नाम सबसे आगे, जानिए इसके पीछे के राजनीति समीकरण- BJP National President

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m