दिल्ली चिड़ियाघर अगले महीने यानी अक्टूबर में खोलने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, इसके खुलने से पहले बर्ड फ्लू के सभी सैंपल नेगेटिव आने चाहिए। अगर किसी सैंपल में वायरस पाया गया तो चिड़ियाघर बंद भी रखा जा सकता है। दिल्ली का जू पिछले एक महीने से बंद है। पक्षियों की मौत के बाद 30 अगस्त को चिड़ियाघर बंद कर दिया गया था, जिसमें आखिरी पॉजिटिव नमूना 1 सितंबर को आया था। अधिकारियों ने बताया कि चिड़ियाघर के पुनः खुलने की घोषणा सभी स्वास्थ्य जांचों और सुरक्षा उपायों के पूरा होने के बाद ही की जाएगी।
जू के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि पक्षियों में बर्ड फ्लू की जांच के लिए तब से बेतरतीब ढंग से (randomly) नमूने लिए गए हैं, और अब तक के सभी परिणाम नेगेटिव आए हैं। उन्होंने एचटी को बताया, “1 सितंबर की रिपोर्ट के बाद, बर्ड फ्लू के लिए लिए गए सभी बाद के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं। हम 1 अक्टूबर के आसपास अगला बैच भेजेंगे, जो आखिरी पॉजिटिव रिपोर्ट के लगभग एक महीने बाद होगा। परिणामों के आधार पर, हम चिड़ियाघर को फिर से खोलने पर विचार कर सकते हैं।”
दिल्ली को मिली 300 नई ‘देवी’ बसें, सीएम रेखा गुप्ता ने यमुनापार के लिए रेशनलाइज्ड रूट किया शुरू
संजीत कुमार ने कहा कि नमूनों का अगला बैच पक्षीशाला (aviary) और अलग-अलग बाड़ों (enclosures) दोनों से इकट्ठा किया जाएगा और भोपाल में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (NIHSAD) को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, “अगर परिणाम नेगेटिव आते हैं, तो हम चिड़ियाघर को काफी जल्दी फिर से खोलने पर विचार कर सकते हैं। हम संबंधित अधिकारियों से संपर्क करेंगे, और ज़रूरी मंज़ूरी (approvals) मिलने में एक से दो दिन से ज्यादा नहीं लगना चाहिए।”
दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे IAS ऑफिसर राजीव वर्मा, 1 अक्टूबर से संभालेंगे कार्यभार
यह बंदी 30 अगस्त से लागू थी, जब 28 से 31 अगस्त के बीच चिड़ियाघर में कम से कम 12 पक्षियों की मौत हुई थी। इनमें से चार नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। मरे हुए पक्षियों में छह पेंटेड स्टॉर्क, दो ब्लैक-हेडेड आइबिस (पक्षीशाला में) और चार प्रवासी पेंटेड स्टॉर्क (तालाबों में) शामिल थे। जू के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि अगले बैच के नमूने पक्षीशाला और बाड़ों से लिए जाएंगे और भोपाल स्थित NIHSAD को भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा, “अगर परिणाम नेगेटिव आते हैं, तो हम चिड़ियाघर को जल्दी ही खोलने पर विचार कर सकते हैं। ज़रूरी मंज़ूरी मिलने में एक से दो दिन से अधिक नहीं लगेंगे।” दिल्ली चिड़ियाघर, जिसका उद्घाटन 1 नवंबर 1959 को हुआ था, वर्तमान में 96 अलग-अलग प्रजातियों के जानवरों का घर है। हाल के वर्षों में बर्ड फ्लू के कारण यह तीसरी बार बंद हुआ है, इससे पहले 2016 और 2021 में इसी तरह के प्रकोप के कारण चिड़ियाघर को बंद करना पड़ा था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक